ePaper

चुनाव से पहले हरियाणा को बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 144 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.पीएम मोदी ने इस दौरान जनसभा संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘आज से दिल्ली हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा. ये आधुनिक एक्सप्रेसवे केवल गाड़ियों में ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर के लोगों की जिंदगी में भी गियर शिफ्ट करने का काम करेगा.’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘आज यहां देशभर के लिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 100 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास हो रहा है. सभी राज्यों के करोड़ों नागरिकों को इतनी सारी विकास परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.’ गुरुग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘2024 को अभी तीन महीने भी नहीं बीते हैं और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो चुका है. ये सिर्फ वो परियोजनाएं हैं जिसमें मैं शामिल रहा हूं. इसके अलावा कई मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है.’ पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, ‘पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर, छोटा सा कोई कार्यक्रम करके उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटते रहते थे. वहीं भाजपा सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास व लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आज जहां द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है, एक समय था, जब शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे. टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे कि इधर नहीं आना है. इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था, लेकिन आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रोजेक्ट लगा रही हैं. ये इलाका NCR के सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है.’

Instagram
WhatsApp