झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम से चिराग पासवान के सितारे चमके हैं. चतरा विधानसभा क्षेत्र में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने 26 राउंड के गिनती के बाद 15956 वोटों की निर्णायक बढत हासिल कर ली है. उन्हें अब तक 104956 वोट आ चुका है. जनार्दन का सीधा मुकाबला यहाँ तेजस्वी यादव यानी राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश से रहा. रश्मि को 89000 वोट आए हैं. ऐसे में अब 15 हजार से ज्यादा वोट से लीड लेकर जनार्दन ने अपने लिए जीत की राह सुनिश्चित कर ली है. लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार जनार्दन पासवान की जीत की अधिकारिक घोषणा होना शेष है. चतरा विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के बीच आमने सामने का मुकाबला माना जा रहा था. इसमें अपने दल के उम्मीदवार की बड़ी जीत हासिल कराने में चिराग ने सफलता पाई. हालाँकि झारखंड में बिहार के तीनों प्रमुख सियासी दलों राजद, जदयू और लोजपा (रामविलास) ने जोरदार प्रदर्शन करने की ओर कदम बढ़ाया है. चुनाव में राजद ने 6, जदयू ने 2 और लोजपा (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारा था. दोपहर 2 बजे तक हुई मतों की गिनती में राजद ने 5 सीटों पर बढत बना रखी है. चिराग की पार्टी भी एक सीट पर बढत बनाए है. जदयू को जमशेदपुर (पश्चिम) में बढत हासिल हुई है. राजद ने हुसैनाबाद, बिश्रामपुर, कोडरमा, देवघर और गोड्डा में बढत बनाई है. जमशेदपुर (पश्चिम) सीट पर जदयू के सरयू राय ने 50 हजार 41 वोट लाकर कांग्रेस के बन्ना गुप्ता के मुकाबले 26 हजार 542 वोट की बढत बना रखी है. झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव हुए थे. इसमें झामुमो ने 32 सीटों पर बढत बना रखी है. वहीं बीजेपी के खाते में 23 सीटें जाते दिख रही है. कांग्रेस 16 सीटों पर बढत बनाए हुए है. राजद चौथी बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है वह 5 सीट जितने की ओर है. हलांकि झारखंड के मुकाबले बिहार में राजद का सूपड़ा साफ हो गया है.
Related Posts
रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 66.78 लाख मीट्रिक टन धान खरीद
रायपुर, 2 जनवरी छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीद का महाअभियान निरंतर…
ग्रामीण परिवेश की महिलाएं अब एक कुशल उद्यमी के तौर पर पुरे देश में अपनी पहचान बना रही हैं
पटना संवाददाता- कल तक हाशिये पर जिंदगी गुजर-बसर कर रही ग्रामीण परिवेश की महिलाएं अब एक कुशल उद्यमी के तौर…
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने ली समय सीमा की बैठक
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 सितम्बर 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों की प्रगति का समीक्षा समय सीमा…