ePaper

गोप्रतिष्ठा पर्व के रूप में मनाया गया ज्योतिर्मठ के 55वें शंकराचार्य का 55वां प्राकट्योत्सव

नई दिल्ली, 06 अगस्त: ज्योतिर्मठ के 55वें शंकराचार्य का 55वां प्राकट्योत्सव इस वर्ष गोप्रतिष्ठा पर्व के रूप में मनाया गया। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यह भव्य आयोजन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक चला

इस महोत्सव में सभी गोसांसद उपस्थित रहें। प्रातः मंगल ध्वनि के साथ इस पवित्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया राघवाचार्य जी महाराज और देश भर से 300 संत महंथ भी इस शुभ अवसर पर सम्मिलित हुए। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने पत्र लिख कर शंकराचार्य जी को जन्म दिवस की बधाई दी किसान नेता नरेश टिकैत भी उपस्थित रहे। इसी प्रकार देश भर के कई वर्तमान विधायक सांसद तथा पूर्व विधाय सांसद और मंत्री उपस्थित रहे।अनूप जलोटा ने अपने स्वर संगीत से कार्यक्रम को और भी सुंदर बनाया

तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में जन्मोत्सव का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर कवर्धा की रत्ना देवी जी शंकराचार्य जी को रजत सिंहासन भेंट किय रेसलर द ग्रेट खली की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बनाया

शंकराचार्य जी का स्वागत हरियाणवी नृत्य एवं कश्मीरी नृत्य से किया गया जो इस महोत्सव में सांस्कृतिक रंग को बिखेरा। तुलादान की अनोखी परंपरा के तहत शंकराचार्य जी को रबड़ी से तौला गया, जो इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहा।

यह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है और समाज में एकता, भक्ति और सेवा का संदेश फैलाएगा। अंत में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया

Instagram
WhatsApp