बेजुवान बकरियों को चराने के लिए गया चारावाहा हुई परेशान
हाथरस से (आरिफ खान) कि रिपोर्ट /हसायन विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत महेवा व गडोला के निकट पूठा के पास सोलह बेजुबान जानवर अज्ञात कारणो के चलते काल कलवित हो गए।एक साथ बेजुवान जानवरो की मृत्यु हो जाने से चारावाहा भी परेशान हो गया।पीडित चारावाहा के द्वारा घटना की जानकारी डायल एक सौ बारह पर देते हुए पुलिस के अलावा पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों के लिए भी सूचना भेज दी है।राजन सिंह पुत्र उदयवीर सिंह निवासी अंडौली,व राकेश निवासी महेवा अपने गांव से प्रतिदिन गांव के बेजुबान पशु बकरियो के मजदूरी पर चराने के लिए आसपास के जंगल व खेतों लेकर जाता था।राजन सिंह व राकेश शनिवार को भी गांव के लोगो के यहां से बकरियो को चराने के लिए लेकर गया।बकरिया हरे पत्ते हरी घास चरते चरते ही अचानक काल कलवित होकर चारावाहा मौके पर चरते समय ही दम तोडने लगी।बेजुबान जानवर बकरियो की एक साथ हुई मौत से चारावाहा परेशान हो गया।चारावाहा राजन सिंह व राकेश के द्वारा सबसे पहले अपने गांव अंडौली,महेवा के लोगो पशु पालको को बकरियो के कालवति होने की जानकारी दी।पशु पालको को बकरियो की मौत की जानकारी होते ही हडकंप मच गया।पीडित चारावाहा के द्वारा बेजुबान बकरियो की मौत हो जाने की जानकारी डायल एक सौ बारह पर तैनात पुलिस कर्मियो व पशु पालन विभाग के पशु चिकित्सक खंड विकास अधिकारी डॉ.पीयूष सिंह को दी।पशु चिकित्सक खंड विकास अधिकारी ने मौके पर टीम भेजकर मृत बेजुबान बकरियो की मौत का कारण जानने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भेज दिया है।