ePaper

क्लियरट्रिप और फ्लिपकार्ट ने धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए दर्शन डेस्टिनेशंस लॉन्च किये

भारत में आध्यात्मिक पर्यटन में आए उछाल को देखते हुए फ्लिपकार्ट की कंपनी क्लियरट्रिप ने “दर्शन डेस्टिनेशंस” लॉन्च करने की घोषणा की है। अयोध्या में मंदिर खुलने से पहले यात्रा में आए अभूतपूर्व उछाल और तमाम गणमान्य लोगों और सिलेब्रिटीज के अयोध्या पहुंचने के बीच, क्लियरट्रिप श्रद्धालुओं की भगवान का आशीर्वाद लेने में मदद कर रहा है। क्लियरट्रिप ने अयोध्या जाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को फ्लाइट्स के 1008 कॉम्‍प्‍लीमेंटरी टिकट प्रदान किये हैं। यह ऑफर फ्लिपकार्ट ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा।  “दर्शन डेस्टिनेशंस” के लिए की गई पहल के तहत क्लियरट्रिप और फ्लिपकार्ट ट्रैवल ने भी धार्मिक जगहों की यात्रा के लिए फ्लाइट्स*, होटल और बसों के लिए भी विशेष किराए की घोषणा की है। इस पहल के तहत भारत के प्रतिष्ठित धार्मिक स्‍थलों की यात्रा के लिए लोग बस, होटल और फ्लाइट्स की बुकिंग पर 20 फीसदी की छूट हासिल कर सकते हैं। इनमें अयोध्या, मदुरै, तिरुपति, अमृतसर, भोपाल, शिरडी, बोधगया, कोच्चि, कटरा (जम्मू) शामिल है। यात्रियों के लिए फ्लाइट्स, होटल और बसों के किराए में छूट हासिल करने का यह काफी अच्छा प्रस्ताव है।  अयोध्‍या में मंदिर के उद्घाटन के बाद धार्मिक जगहों की यात्रा में हाल ही में आया उछाल यात्रियों की पसंद में आए उल्लेखनीय बदलाव का संकेत करता है। क्लियरट्रिप और फ्लिपकार्ट ट्रैवल के इस प्लेटफॉर्म पर अयोध्या के लिए खोज में कुल 1500 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। क्लियरट्रिप के सीईओ अयप्पन राजागोपाल ने कहा “उपभोक्ता केंद्रित कंपनी होने के नाते क्लियरट्रिप अपने ग्राहकों की जरूरतों को अच्छी तरह समझता है। हमारा मानना है कि धार्मिक जगहों की यात्रा हमारी संस्कृति का मूल बिंदु है, जिसमें हमारी सदियों पुरानी परंपराएं रची बसी हैं। अब जब ज्यादा लोग इन धार्मिक जगहों की सार्थक यात्राओं में जाने में दिलचस्पी ले रहे हैं तो हम उनकी यात्रा के अनुभव को सुखद और किफायती बनाना चाहते हैं। हमारा यह ऑफर विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जो देश की समद्ध विरासत का पूरी तरह से आंतरिक अनुभव लेना चाहते हैं। हमारी उम्मीद है कि हम बुजुर्ग नागरिकों के साथ अन्य लोगों को भी इन धार्मिक स्थानों की यात्रा करने की प्रेरणा देंगे और इसमें उन्हें सक्षम बनाएंगे। इसके साथ ही हम उनकी यात्रा संबंधी आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे।’’  क्लियरट्रिप और फ्लिपकार्ट ट्रैवल दर्शन डेस्टिनेशंस जैसी उपभोक्ता को केंद्र में रखकर की पहलों से अपने ग्राहकों को उनकी पहुंच में किफायती और यात्रा का एक शानदार अनुभव प्रदान करना जारी रखेंगे। क्लियरट्रिप: ऊपर लिखी अलग-अलग धार्मिक जगहों की घरेलू उड़ानों पर फ्लैट 20 फीसदी की छूट केवल वरिष्ठ नागरिकों को सीनियर सिटिजन के लिए रियायती किरायों के अलावा उपलब्ध है। ऊपर लिखी सभी धार्मिक जगहों के लिए होटल और बसों पर फ्लैट 20 फीसदी की छूट सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध है।  फ्लिपकार्ट ट्रैवल: ऊपर लिखी अलग-अलग धार्मिक जगहों की घरेलू उड़ानों और होटलों पर छूट सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है (यह ऑफर केवल सीमित अवधि के लिए है) जुलाई 2006 में लॉन्च, फ्लिपकार्ट की एक कंपनी, क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड भारत की तेजी से आगे बढ़ती हुई ऑनलाइन ट्रैवेल टेक्‍नोलॉजी कंपनी है। अप्रैल 2021 में फ्लिपकार्ट ने क्लियरट्रिप की 100 फीसदी हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण किया। VIDEC द्वारा हाल में किए गए अध्ययन के अनुसार क्लियरट्रिप हाल ही में देश में नंबर 2 ओटीए कंपनी के तौर पर उभर कर सामने आई है। इंडस्ट्री में प्रमुख आविष्कारक के रूप में उभरने की आक्रामक योजना के तहत क्लियरट्रिप अब उपभोक्ताओं की यात्रा के संबंध में आने वाली संपूर्ण परेशानियों को दूर करने के लिए अलग-अलग प्रस्ताव ला रही है। ‘सीटी फ्लेक्स मैक्स, सीटी फ्लेक्स और सीटी अपग्रेड’ जैसी उद्योग-प्रथम पेशकशों के साथ, क्लियरट्रिप का स्पष्ट रूप से इरादा ओटीए सेगमेंट में नए-नए समाधान पेश करना है। उपभोक्ताओं का जरूरतों का ध्यान रखने के नजरिए के साथ-साथ  कंपनी नए-नए प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च कर रही है। यहां उपभोक्ता अपने फ्लाइट्स और होटल के अनगिनत विकल्पों में अपने पसंदीदा विकल्प को चुन सकते हैं। क्लियरट्रिप ने मार्केट में अपने प्रॉडक्ट्स की बिक्री का नया नजरिया प्रदान किया है। इससे उपभोक्ताओं को सुविधा, पसंद, प्रतिस्पर्धी कीमतों के साथ प्रीमियम कंटेंट भी मिलता है।

Instagram
WhatsApp