ePaper

कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी से दैनिक तासीर के प्रधान संपादक डॉ. मोहम्मद गौहर की मुलाकात

रांची, 20 जुलाई (स्टाफ रिपोर्टर) दैनिक ‘‘तासीर‘‘ के प्रधान संपादक डॉ. मोहम्मद गौहर ने शनिवार को झारखण्ड सरकार के ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायतीराज विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री इरफान अंसारी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए गुलदस्ता भेंट किया। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि जिस ईमानदारी और नेक इरादे के साथ वह लोगों की सेवा करते और राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे हैं, उसी तरह आगे भी लोगों की समस्याओं के साथ खड़े रहेंगे साथ ही ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस मुलाकात के दौरान मंत्री श्री इरफान अंसारी ने अपनी नई  जिम्मेदारियों को लेकर अपनी अजायेग का इजहार किया और कहा कि लोगों के दुख-दर्द में शामिल रहना और राज्य के विकास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मिशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना हमारी पहली प्राथमिकता है.

बातचीत के दौरान उन्हें ‘तासीर‘ की एक प्रति भी भेंट की गई, जिसे देखकर उन्होंने इसकी गुणवत्ता और गरिमा की सराहना की साथ ही दिल्ली, पटना, चंडीगढ़, मुंबई, कोलकाता और कई अन्य प्रांतों से एक साथ अखबार के प्रकाशन की सराहना की। इस के लिए डॉ. गोहर ने को बधाई  साथ ही तासीर की पूरी टीम को और बेहतर करने के लिए उत्साहवर्द्धन किया. इस मौके पर तासीर के राची कार्यालय के मुख्य प्रबंधक अभिषेक कुमार भी मौजूद थे.

Instagram
WhatsApp