कुश्ती के मैट से राजनीति के मैदान पर उतरीं विनेश फोगाट अब विधायक बन गई हैं. विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के जरिये राजनीति में धमाकेदार एंट्री की है. कुश्ती से संन्यास लेकर कांग्रेस ज्वाइन करने वालीं विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के कैप्टन योगेश कुमार बैरागी को 6 हजार से अधिक वोट से हराया, जिसकी ऑफीशियल घोषणा होनी बाकी है. महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बाद 100 ग्राम अतिरिक्त वजन के चलते डिसक्वालिफाई हो गई थीं. उन्होंने हरियाणा चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं की, जिससे विरोधी को फायदा मिले. वैसे, विनेश फोगाट का नाम जब भी आता है तो उनके ओलंपिक में परफॉर्मेंस, भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ लाइफ स्टाइल की बात होती है. खासकर जब से उन्होंने राजनीति में एंट्री की तब से लोग उनकी संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं. विनेश फोगाट चुनाव से पहले एफिडेविड में बताया था कि उनकी कमाई पांच साल में घटती गई है. पिछले वित्तीय वर्ष में विनेश फोगाट की कमाई 13.85 लाख रुपए थी. यह उनके 2019-20 की कमाई (24.06 लाख) से तकरीबन आधी है. साल 2020-21 में विनेश की कमाई 17.41 लाख थी, जो 2021-22 में 18.42 लाख रही. 2022-23 में यह कमाई 20.51 रही, जो 2023-24 में 13.85 लाख पहुंच गई. 30 वर्षीय विनेश फोगाट ने अपने एफिडेविड में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 3.67 करोड़ रुपए की है. इसमें 1.67 करोड़ की चल संपत्ति और 2 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. चुनाव से पहले उनके पास 1.95 लाख रुपए कैश था, जबकि उनके बैंक में 40 लाख रुपए जमा थे. विनेश के पास खरखोदा गांव में घर है, जिसकी कीमत 2 करोड़ के करीब है.
Related Posts
महिला डॉक्टर आस्था अग्रवाल की हत्या में पति सहित तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
अलीगढ़ 15 मई मनीषा।एडीजे प्रथम संजीव कुमार सिंह के न्यायालय में बहुत चर्चित डॉक्टर आस्था अग्रवाल हत्याकांड के मामले में…
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तीसरे दिन रथ कैमूर के अधौरा प्रखंड के डुमरावां और बड़गांव खुर्द ग्राम पहुंची
पटना/कैमूर:17 नवम्बर 2023 केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों3 को पूरी तरह हासिल करने की दिशा में संचालित ‘विकसित…
अंदरूनी कलह से परेशान सपा, बसपा की ओर बढ़ रही कांग्रेस
लखनऊ, 21 फरवरी ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होने की ओर अग्रसर समाजवादी पार्टी अपने लोगों को भी एकजुट करने में…