अलीगढ़ 21 फरवरी मनीषा।
दिनांक 17, 18 फ़रवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए भर्ती परीक्षा हुई इस परीक्षा में इतनी आपाधापी हुई, पेपर सोल्विंग, पेपर लीक तथा मुन्ना भाई आदि के कई गैंगों ने पूरे प्रदेश में इस भर्ती परीक्षा का मखौल ही बना दिया I इस पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर आज हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलैक्ट्रेट पर मा० राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन ए.डी.एम प्रशासन / वित्त मीनू राणा को दिया I ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए कदाचारों की जांच सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय के न्यायधीश से कराई जाए I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि पुलिस भर्ती पर्चा लीक होना काफ़ी गंभीर मामला है क्योंकि इससे लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर असर पड़ेगा इससे साथ साथ उनके परिवारीजन आर्थिक क्षति भी उठाएंगे इसीलिए हम मांग करते हैं कि इस मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाये I ये प्रदेश सरकार का नैतिक दायित्व है पिछले दिनों राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो वहां पर्चा लीक हुआ था तो यही भाजपा और भाजपा की केंद्र सरकार थी जिसने इस मामले को लेकर काफ़ी बवाल किया था सदन से सड़कों तक उन्होंने हंगामा किया था, अब चूँकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो इस अति गंभीर मामले पर न तो भाजपा का उच्च नेतृत्व और न ही मंत्रीगण कुछ बोल रहे हैं, ये भाजपा की दोहरी राजनीति का चरित्र है I इसीलिए हम कांग्रेसजन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश से कराने की मांग करते हैं I ज्ञापन देने वाले प्रमुख कांग्रेसजनों में वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञान प्रकाश सक्सैना, पूर्व अध्यक्ष नौशाद कुरैशी, सरदार दलजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, सुशील गुप्ता, शाहरुख़ खान, ठा० सोमवीर सिंह, मोहम्मद सुहैल अख्तर, डूंगर सिंह, नवेद खान, गोपाल मिश्रा, अनिल सिंह चौहान, शाहिद खान, साबिर अहमद, ओमप्रकाश जी, नुरैन खान, इरशाद फरीदी, कफील अहमद खान, जितेन्द्र कुमार, रामवीर सिंह बघेल एड, आनंद बघेल, युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष संजय यादव, रवि बघेल, मोहनलाल पप्पू, अशहर शबाब, कृष्णकांत सिंह, नादिर खान, मोहम्मद दिलशाद, आमिर जमील, वीरेंद्र चौधरी, शमशाद मलिक, शशिकांत वार्ष्णेय, साजिद बेग, साबिर अंसारी, कासिम अली, नरेन्द्र मिश्रा, सुमित कुमार कालू, मैराज अहमद, रज़ी अहमद डब्ल्यू, गिरवर प्रसाद शर्मा, राहुल कुमार, हिमांशु अग्रवाल, शहजाद आलम, पिन्कु बघेल, जितेन्द्र यादव, नीरज कुमार, अजीत कुमार, आदि उपस्थित थे I