ePaper

कर्मचारियों को संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

गोरखपुर, 31 जनवरी, 2024: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संरक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रभावी कदम उठाये गये है। महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने 31 जनवरी, 2024 को महाप्रबन्धक सभा कक्ष में 03 कर्मचारियों को संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में लखनऊ मंडल के गोण्डा स्टेषन पर हेल्पर के पद पर कार्यरत श्री अरविन्द यादव ने 18 दिसम्बर, 2023 को गोण्डा स्टेषन के प्लेटफार्म संख्या-02 पर रेल फ्रेक्चर को देखा एवं तुरंत इसकी सूचना अपने पर्यवेक्षक को दिया। जिन्होने कंट्रोल एवं उप स्टेषन अधीक्षक/गोण्डा को सूचित किया। जिससे एक संभावित दुर्घटना से बचा जा सका।वाराणसी मंडल के सलेमपुर में ट्रैक मेन्टेनर के पद पर कार्यरत श्री पंकज कुमार ने 02 दिसम्बर, 2023 को समपार संख्या-12 पर कार्य के दौरान गाड़ी संख्या-15104 में हैंगिग पार्ट को देखा तथा सूचना देकर गाड़ी को लार रोड स्टेषन पर रोकवाया। जिससे एक संभावित दुर्घटना होने से बचाया गया।इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम में लोको पायलट के पद पर कार्यरत श्री अफसर अली ने 12 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या-02532 में कार्य के दौरान मुरादाबाद-कटघर रेलखण्ड पर ट्रैक पर लारी को देखा और तुरंत आपाकालीन ब्रेक लगाया। जिससे एक हादसा होने से बचाया गया।

Instagram
WhatsApp