ePaper

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा, 1 नवंबर से लागू हुई नई दरें

दिवाली पर जहाँ एक ओर भारतवासी आतिशबाजी कर अपनी खुशियां मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर पेट्रोलियम कम्पनियों ने महंगाई का झटका दिया है. पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए दिवाली के अगले ही दिन एक बुरी खबर आ गई. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 62 रुपए बढ़ा दी है. बढ़ी हुई कीमत 1 नवंबर, 2024 से लागू हो चुकी है. राहत की बात है घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 1 नवंबर से दिल्‍ली में 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1740 रुपये की जगह 1802 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में सिलेंडर 1850.50 रुपये से बढ़कर 1911.50 रुपये हो चुका है। मुंबई में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये से बढ़कर 1754 रुपये, जबकि चेन्नई में 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये हो गया है।  बता दें कि 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार चौथे महीने इजाफा किया गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की समीक्षा के बाद बदलाव करती हैं। इससे पहले 1 अगस्त को 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 6.50 रुपये बढ़ाए गए थे। उसके बाद 1 सितंबर को भी इसकी कीमत में 39 रुपये का इजाफा किया गया। बाद में अक्टूबर की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमत 48.5 रुपये बढ़ा दी गई। अब 1 नवंबर को इसमें 62 रुपए का इजाफा किया गया है। बता दें कि फिलहाल 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का रेट 803 रुपये है। वहीं, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है। बता दें कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इस गैस सिलेंडर पर साल में 300 रुपए की सबसिडी दी जाती है।

Instagram
WhatsApp