ePaper

एक सप्ताह में दूसरी बार इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

एक बार फिर इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं आनन फानन में अधिकारियों ने कार्रवाई की। दरअसल, चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो के एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि एक सप्ताह के भीतर ही यह दूसरी बार है जब विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक 6E-5314 विमान के एक क्रू को टॉयलेट में एक नोट मिला था। जिसमें लिखा था कि विमान में बम है। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग पौने नौ बजे विमान कि इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर आइसोलेशन में भेज दिया गया। लैंडिंग के बाद विमान की जांच की जा रही है। वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।  इससे पहले दिल्ली में इंडिगो के विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यहां भी टॉयलेट में ही टिशू पेपर पर लिखा एक नोट मिला था। इसमें कहा गया था, ’30 मिनट में बम विस्फोट।’ 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जाने वाले इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।  इसके बाद 176 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया था और चालक दल के छह सदस्यों को ड्यूटी से हटा दिया गया था। इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी उड़ान में 28 मई को बम की धमकी मिली थी जो जांच में झूठी पाई गई। हालांकि, सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान से आपात स्लाइड के जरिये निकाल लिया गया था।

Instagram
WhatsApp