उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को लेकर बड़ी रहत भरी खबर है. यहां पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित हैं. मजदूरों में कम से कम तीन बिहार के हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा झरखंड के श्रमिक हैं. टनल में फंसे सभी 41 श्रमिक सुरक्षित हैं और सभी को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। फिलहाल श्रमिकों की पहली तस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों में सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और मौके पर चौबीसों घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सिलक्यारा टनल की ओर से अमेरिकन मशीन द्वारा लोगों को बाहर निकालने के लिए दूसरी सुरंग बनाई जा रही है। दिल्ली से भी एक टीम वहां पर पहुंच चुकी है।सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं। उन्होंने मजदूरों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. टनल में फंसे मजदूरों को जरूरी सामान पहुंचाने के लिए पाइप का सहारा लिया जा है। अब श्रमिको को खिचड़ी के अलावा ठोस आहार यानि रोटी, दाल और चावल भी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस बीच पाइप के जरिए ही एक कैमरा अंदर भेजा गया और उससे जो तस्वीरें मिली हैं, वह खुश कर देने वाली हैं। यानि टनल में फंसे सभी मजदूर अभी जीवित हैं। इस बीच अधिकारियों ने श्रमिकों से बातचीत भी की है और उनका हालचाल जाना है। आपदा प्रबंधन के अलावा 5 एजेंसियां अलग-अलग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। भारतीय सेनाा की एक विंग को फिलहाल मौके पर बुला लिया गया है।
Related Posts
शेयर बाजार में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 71 हजार के पार पहुंचा
नई दिल्ली, 15 दिसंबर मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज (शुक्रवार) अभी तक तेजी का…
गोरखपुर इंटरनेशनल रेलवे इंडस्ट्री स्टैंडर्ड प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला भारतीय रेल का प्रथम कारखाना बना
गोरखपुर 10 फरवरी, 2024ः यांत्रिक कारखाना ,गोरखपुर इंटरनेशनल रेलवे इंडस्ट्री स्टैंडर्ड प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला भारतीय रेल का प्रथम…
क्रूज सुविधा को बढ़ाने और यात्रियों की संख्या दोगुनी करने के लिए ‘क्रूज भारत मिशन’ की शुरुआत
संजय भूषण (मुंबई) :30 सितम्बर 2024 केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने पांच साल के…