ePaper

उड़ान पर 2023 में भारत में अरबो उत्‍पादों की शिपिंग की

रांची : भारत के सबसे बड़े ई-बिजनेस-टू-बिजनेस (ईबी2बी) प्लेटफॉर्म उड़ान ने आज घोषणा की कि उन्होंने कैलेंडर वर्ष 2023 में 2.3 करोड़ से अधिक ऑर्डर्स की आपूर्ति करते हुए अरबों की उत्पादों की शिपिंग की है। इन ऑर्डर्स को भारत के सभी राज्यों में शिप किया गया। आवश्यक वस्‍तुओं की कैटेगरी के अंतर्गत, प्लेटफॉर्म पर 2 करोड़ ऑर्डर्स पूरे किए और लगभग कई लाख टन से अधिक उत्पादों को भेजा गया। उडान प्लेटफॉर्म पर 900 विक्रेताओं में से हर एक ने 1 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल की, जबकि 600 विक्रेताओं ने प्लेटफॉर्म पर 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। उड़ान छोटे रिटेल विक्रेताओं और किराना दुकानदारों के बीच भुगतान के डिजिटलीकरण को भी प्रोत्साहित कर रहा है। उड़ान के को-फाउंडर एवं सीईओ वैभव गुप्‍ता ने कहा, ‘‘उड़ान भारत के छोटे व्‍यवसायों को सशक्‍त करने के अपने मूल दर्शन को लेकर प्रतिबद्ध है। बदले में यह व्‍यवसाय टेक्‍नोलॉजी का फायदा उठाकर जन-साधारण के बाजार को सेवा देते हैं।

Instagram
WhatsApp