ePaper

उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण एवं निगरानी हाॅटकुक्ड मील की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

फिरोजाबाद 30 नवम्बर गौहर सुल्तान।जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण एवं निगरानी समिति से सम्बन्धित प्रगति विवरण एवं हाॅटकुक्ड मील की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) एवं विभागीय मुख्यसेविकाऐं उपस्थित रही। आहूत बैठक में निर्देश दिये गये-
1-पोाण टेªकर ऐप-आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा टी0एच0आर0 वितरण शत-प्रतिशत करने के उपरान्त पोाण टेªकर ऐप पर वितरण फीडिंग कार्य कम किये जाने पर निर्देश दिये गये कि आंगनबाडी कार्यकत्रियाॅं लाभार्थियों में टी0एच0आर0 का वितरण उपरान्त पोाण टेªकर ऐप पर फीडिंग कार्य शत प्रतिशत करें। मुख्यसेविकाऐं टी0एच0आर0 वितरण की फीडिंग के सम्बन्ध में मोनिटरिंग/समीक्षा करें।
2-पोाण टेªकर ऐप पर लाभार्थी आधार सत्यापन, ऐजवाईज मेजरिंग, मेजरिंग ऐफीसिंयसी, सी0बी0ई0, होम विजिट, बच्चों के वजन आदि। गतिविधियों पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु परियोजना कार्यालय पर बैठक आहूत करें, प्रगति में यथाशीघ्र सुधार लायें।
3-पोाण पुनर्वास केन्द्र (एन0आर0सी0)-एका परियोजना से माह अक्टूबर, 2023 में कोई भी बच्चा एन0आर0सी0 में भर्ती होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि दोनों विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर बच्चों के माता-पिता से काउंसलिंग करते हुये बच्चों को एन0आर0सी0 में उपचार हेतु पे्ररित करें।
4-उमंग कैम्प-इस कार्यक्रम में निर्देश दिये गये कि स्कूल न जाने वाली बालिकाओं को एनीमिया से मुक्त कराये जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन किया जायें, स्कूल न जाने वाली किशोरियों को चिन्हित/पंजीकृत करते हुये उनका स्वास्थ्य विभाग परीक्षण कराया जायें तथा आवश्यकतानुसार उपलबध करायी जायें। समस्त किशोरियों का फोलोअप कराया जाये, फोलोअप में कार्यकत्रियों के माध्यम से किशोरियों को स्वयं आयरन टेबलेट अपने सामने वितरित करायें।
5-निर्देश दिये गये कि प्रत्येक वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर आंगनबाडी कार्यकत्री समस्त लाभार्थियों के साथ उपस्थित रहें तथा सैम बच्चों को 06 दवायें उपलब्ध करायी जायें। सैम बच्चांे को उपचार हेतु एन0आर0सी0 भेजा जायें। इ-कवच पर सैम बच्चों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जायें। वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर आंगनबाडी कार्यकत्री वजन मशीन स्टेडियोमीटर, इन्फेन्टोमीटर आदि उपकरण लेकर उपस्थित रहें। क्षेत्रीय मुख्यसेविका वी0एच0एस0एन0डी0 दिवस की मोनिटरिंग अवश्य करें।
6-आंगनबाडी केन्द्र निर्माण-निर्देश दिये गये कि र्वा 2018-19 के 47,  र्वा 2020-21 के 05 एवं र्वा 2021-22 के 02 कुल 54 आंगनबाडी केन्द्रों को 15 दिवस के अन्दर कार्य पूर्ण करवाकर कार्यदायी संस्था (जिला पंचायतराज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी) हस्तगत कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य को र्शीा प्राथमिकता प्रदान करें।
Instagram
WhatsApp