ePaper

ईद एक्सपो बाज़ार दोबारा हुआ चालू, संरक्षक शाहरुख खान ने किया उद्घाटन

खरीदारी के लिए उमड़ने लगी भीड़

रांची : रिसालदार बाबा शाह दरगाह कमिटी और पुलिस पब्लिक रिपोर्टर द्वारा ईद एक्सपो बाज़ार रांची के डोरंडा उर्स मैदान में लगाया गया है जिसे दरगाह कमिटी के सदर अय्यूब गद्दी, संरक्षक शाहरुख खान, मजार मस्जिद के ईमाम अब्दुल मोबिन, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन और बेलाल अहमद, उप सचिव जुल्फिकार अली भुट्टो, सदस्य नज्जू अंसारी, पुलिस पब्लिक रिपोर्टर के शाहिद खान, समीर हेजाज़ी, इबरार गद्दी द्वारा मेले का दोबारा बुधवार को फीता काटकर किया गया।ज्ञात हो कि 28 मार्च से 7 अप्रैल तक चलने वाले ईद एक्सपो बाज़ार पर 31 मार्च को आए भीषण आंधी तूफान ने एक्सपो बाज़ार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था जिससे सभी दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ था और ईद एक्सपो बाज़ार पर विराम लग गया था, परंतु दरगाह कमिटी और पुलिस पब्लिक रिपोर्टर ने निर्णय लिया कि दुकानदारों और आम जन के सहोलियत के लिए ईद एक्सपो बाज़ार को दोबारा बहाल किया जाएगा। इसके बाद मेले को दोबारा चालू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया गया जिसके उपरांत आज 3 मार्च को इसका पुनः उद्घाटन कर मेला चालू हुआ। मेले मे बच्चे,बड़े, लेडीज़ ,जेंट्स सभी के कपड़े, कुर्ता, पायजामा, नक़ाब-हिजाब, बनारसी साड़ी, लखनवी और कश्मीरी शूट कुर्ती से लेकर हर तरह के कपड़े, क्रॉकरी, चूड़ी, कालीन, फूड स्टॉल, जूता चप्पल सैंडल, कॉस्मेटिक, चश्मा, बर्तन, खिलौना, कई स्कूल, टू व्हीलर के कई कंपनी, आर्ट एंड क्राफ्ट, ज्वेलरी, लेडीज़ कॉर्नर, खाने के नमकीन आइटम, ड्राई फूड, सेवई, बेड शीट, दस्तरखान, आयुर्वेद, लोहे के बर्तन के साथ,अंडरगार्मेंट सहित ईद की सभी जरूरतों के समान मेले मे उपलब्ध है।ये सभी स्टॉल झारखंड के अलग अलग जिलों के साथ साथ महाराष्ट्र, बनारस, दिल्ली, कोलकाता, छत्तीसगढ़, बंगाल, मध्य प्रदेश आदि देश के अलग अलग राज्य से अपने विभिन्न प्रकार सामानों के साथ उपलब्ध रहेंगे।

Instagram
WhatsApp