ePaper

ईडी नीलाम करेगी 26 लग्‍जरी कारें, लिस्‍ट में एक से बढ़कर एक नाम, एक ही आदमी से जब्‍त की थी सभी गाड़ियां

प्रवर्तन निदेशालय को दिल्‍ली हाईकोर्ट से बड़ी जीत मिली है. हाईकोर्ट ने फिरौती मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर की 26 लग्‍जरी कारें नीलाम करने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि सभी कारों को बेचकर जो भी पैसा मिलेगा, उसे एफडी के ब्‍याज की तरह सुरक्षित रखा जाएगा. इन पैसों को सुकेश से होने वाली वसूली से अलग रखा जाएगा. इस बात की भी संभावना है कि इन पैसों को बैंक में एफडी की तरह जमा कराया जा सकता है. जस्टिस स्‍वर्ण कांता की अदालत ने सुकेश की पत्‍नी लीना पॉलोसा की याचिका को खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है. ट्रायल कोर्ट ने कहा था कि कानून के मुताबिक सुकेश से वसूली के लिए उसकी सभी 26 लग्‍जरी कारों को नीलाम कर दिया. ट्रायल कोर्ट ने यह भी कहा था कि कारों की नीलामी में दिल्‍ली पुलिस या आर्थिक अपराध शाखा के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. हाईकोर्ट ने कहा कि कारों को गोदाम में बंद रखने से खराब हो जाएंगी. लिहाजा इन कारों को नीलाम कर वसूली प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए.

Instagram
WhatsApp