ePaper

ईडी के सामने फिर पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के सीएम 10 दिन के विपश्यना शिविर के लिए रवाना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को विपश्यना शिविर के लिए रवाना हो गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री 10 दिवसीय विपश्यना शिविर पर रहेंगे। खास बात है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल 21 दिसबंर को पूछताछ के लिए समन भेजा था। बुधवार को अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को ही विपश्यना शिविर के लिए रवाना होना था। हालांकि, विपक्षी गठबंधन (आईएनडीआईए) की मीटिंग में व्यस्त होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। अरविंद केजरीवाल बुधवार को दोपहर में करीब एक बजकर 30 मिनट पर शिविर के लिए रवाना हुए। आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी के वकील नोटिस को समझ रहे हैं और कानूनी रूप से सही कदम उठाए जाएंगे। पार्टी की ओर से कहा गया कि अरविंद केजरीवाल का विपश्यना जाने का कार्यक्रम पहले से तय था और जानकारी सार्वजनिक थी। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री 19 दिसंबर को विपश्यना के लिए जा रहे हैं। वह नियमित रूप से इस ध्यान पाठ्यक्रम के लिए जाते हैं। यह एक पूर्व निर्धारित और पूर्व घोषित कार्यक्रम है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए यह दूसरी बार समन भेजा था। इससे पहले केजरीवाल को ईडी ने 2 नवंबर को दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में तलब किया था, लेकिन वह नोटिस को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे।

Instagram
WhatsApp