ePaper

इमरजेंसी के 50 साल पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने संविधान को कुचल दिया,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आपातकाल पर कांग्रेस पर हमला बोला. देश में आज ही के दिन 1975 में आपातकाल लगा था. आज इसके 50 साल पूरे हो गए. इस मौके पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के काले दिन हमें याद दिलाती है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रता को नष्ट कर दिया और भारत के संविधान को कुचल दिया, जिसका हर भारतीय बहुत सम्मान करता है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस मानसिकता के कारण आपातकाल लगाया गया वह आज भी उसी पार्टी (कांग्रेस) में जीवित है, जिसने इसे लगाया था. वे संविधान के प्रति अपने तिरस्कार को छिपाते हैं लेकिन भारत के लोगों ने उनकी हरकतों को देख लिया है और इसीलिए उन्होंने उन्हें बार-बार खारिज कर दिया है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने आपातकाल लगाया, उन्हें हमारे संविधान के प्रति अपना प्यार जताने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने अनगिनत मौकों पर अनुच्छेद 356 को लागू किया, प्रेस की स्वतंत्रता को नष्ट करने के लिए विधेयक लाया, संघवाद को नष्ट किया और संविधान के हर पहलू का उल्लंघन किया. वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा कि आज के ठीक 49 साल पहले भारत में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लगाया गया था. आपातकाल हमारे देश के लोकतंत्र के इतिहास का वह काला अध्याय है, जिसे चाह कर भी भुलाया नहीं जा सकता. सत्ता के दुरुपयोग, और तानाशाही का जिस तरह खुला खेल उस दौरान खेला गया, वह कई राजनीतिक दलों की लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि अगर आज इस देश में लोकतंत्र जीवित है तो उसका श्रेय उन लोगो को जाता है, जिन्होंने लोकतंत्र की बहाली के संघर्ष किया, जेल गए और न जाने कितनी शारीरिक और मानसिक यातना से उन्हें गुजरना पड़ा. भारत की आने वाली पीढ़ियां उनके संघर्ष और लोकतंत्र की रक्षा में उनके योगदान को याद रखेंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार ने रात के अंधेरे में लोकतंत्र को नष्ट कर दिया था. इसका विरोध करने वाले नेताओं को सलाखों के पीछे डाल दिया गया. कांग्रेस के चेहरे जरूर बदले हैं लेकिन उनका चरित्र आज भी वही है. कांग्रेस ने 1975 में संविधान की आत्मा को नष्ट किया. कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटा.

Instagram
WhatsApp