अल्पसंख्यक समाज राजद परिवार का प्रमुख हिस्सा है,चुनाव के दरम्यान पार्टी में शामिल होना राजद की बड़ी उपलब्धि : कैलाश यादव
रांची: राजद कार्यालय में इंडियन मुस्लिम लीग झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष साजिद आलम,महासचिव जसीम अख्तर, शबनम खातून सहित तमाम पदाधिकारी एवं सैकड़ों लोगो के साथ राजद में शामिल हो गए !इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कु सिंह यादव ने इंडियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष साजिद आलम, महासचिव जसीम अख्तर सहित तमाम पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा की पार्टी में सभी को सम्मान मिलेगा ! सभी शामिल साथियों का स्वागत के दौरान राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि इंडियन मुस्लिम लीग के सभी लोग राजद के विचारधारा और राजद अध्यक्ष लालू प्र यादव एवं यूथ आइकॉन तेजस्वी यादव के नीतियों का अपनाकर पार्टी में शामिल होकर राजद को मजबूती प्रदान करने का काम किया है, इंडियन मुस्लिम लीग के अलावा विभिन्न पार्टी के लोग शामिल हुए !महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि अल्पंख्यक समाज राजद परिवार का पुराना नाता रहा है,निश्चित रूप से आगामी दिनों में अभी कई दलों के लोग शामिल होंगे ! शामिल होने वाले अब्दुल कयूम अंसारी,संजर खान,अजहर आलम, मो.साहिद,फैजान खान,मौलाना असफाक नौशाद,मोहम्मद शोएब,इसराइल अंसारी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए ! मौके पर पार्टी की ओर से उपाध्यक्ष अनीता यादव,महासचिव आबिद अली,युवा अध्यक्ष रंजन यादव, कमलेश यादव,सुधीर गोप,शेखर भगत,इरफान।अंसारी,शाहिल,शब्बर फातमी,शालिग्राम पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे !