ePaper

आर आई टी भवन में भवन में सरना नवयुवक संघ, केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित

रांची : आर० आई० टी० भवन कचहरी परिसर रांची में सरना नवयुवक संघ, केन्द्रीय समिति की बैठक में सरहुल पूर्व संध्या समारोह की तैयारी समिति को अंतिम रूप दे दिया गया । बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ हरि उरांव ने किया।विदित हो कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरना नवयुवक संघ के तत्वावधान में 10अप्रैल 2024को दीक्षांत मंडप परिसर रांची विश्वविद्यालय, रांची में अपराहन 2 बजे से सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सरना फूल पत्रिका 44वें अंक के लोकार्पण के साथ एकल गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा।संघ के सचिव प्रो० बिरेंद्र उरांव ने बताया कि सरहुल पूर्व संध्या समारोह में 30-35 एकल गीत एवं जनजाति नृत्य दल शामिल होगा। आज की बैठक में 22 कलाकारों का स्वर परीक्षा लिया गया। पूर्व संध्या की भव्य एवं सफल संचालन हेतु विभिन्न प्रकार की समिति का गठन कर तैयारी समिति को अंतिम रूप दे दिया गया।जो इस प्रकार है- सजावट समिति में शुभा कु उरांव, लक्ष्मण उरांव, प्रेमी मिंज, विनिता कुमारी, रोशनी लकड़ा, लालेश्वर उरांव सीता कुमारी एवं पुष्पा कच्छप स्वयं सेवक के लिए विजेन्द्र उरांव,पवन उरांव शशिकांत उरांव, महेंद्र उरांव, सरिता उरांव, निकिता मिंज, अभिलाषा उरांव, खुशबू कुमारी, अनिता किस्पोट्टा, दिनेश उरांव, विनिता कुमारी,मनिता कुमारी, सीता कुमारी एवं संजय उरांव को प्रभारी बनाया गया, प्रार्थना के लिए वंदना उरांव, अनिता कुमारी, जूही कुजूर, प्रियंका कुमारी एवं संगीता उरांव को प्रभारी बनाया गया बैच वितरण एवं मंच संचालन के लिए प्रियंक उरांव,शीला,संजू लकड़ा, कुमारी, सोनाली लकड़ा,अनिमा तिग्गा, सोनिया कुमारी,किरण कुमारी,अलका मिंज, वंदना उरांव, सुजाता कुमारी,नेहा कुमारी, होलिका कुमारी, एवं रेखा कुमारी को प्रभारी बनाया गया, फोटो ग्राफी के लिए गणेश उरांव , कृष्णा उरांव, जगदीश उरांव, और मंच संचालन हेतु प्रियंका उरांव, शशी किरण, अंजली खलखो, निकिता खलखो, अनिता कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं अंजली लकड़ा को चुना गया है। बाजार समिति हेतु साधु उरांव एवं कृष्णा उरांव, लाइट साउंड एवं टेंट व्यवस्था हेतु सुखराम उरांव, जोहे भगत और बन्दे खलखो को प्रभारी बनाया गया। बैठक निर्णय लिया गया कि संघ द्वारा आयोजित सरहुल पूर्व संध्या समारोह में आप सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों का सादर आमंत्रण हैं।बैठक में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष डॉ हरि उरांव, उपाध्यक्ष साधु उरांव, सचिव प्रो० वीरेंद्र उरांव, कोषाध्यक्ष डॉ.बन्दे उरांव, सुखराम उरांव, जगदीश उरांव, प्रियंका उरांव,जोहे भगत, लक्ष्मण उरांव, कृष्णा उरांव, शीला कुमारी, गणेश उरांव,संजू लकड़ा एवं विभिन्न छात्रावास के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Instagram
WhatsApp