आम आदमी पार्टी में आज एक बड़ा चेहरा शामिल हुआ है. उनका नाम अवध ओझा है. यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने ओझा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम हैं. कहा जा रहा है कि वह 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले अवध ओझा लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी से प्रयागराज से टिकट मांग चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस से भी अमेठी से लड़ने के लिए टिकट मांगी थी. इसके इतर उन्होंने ये भी दावा किया था कि मायावती ने उन्हें टिकट का ऑफर किया है लेकिन उनके इस बयान पर मायावती की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. वहीं, अब अवध ओझा AAP के शरण में आए हैं. अवध ओझा इतिहास के बड़े जानकार हैं और उसी की तैयारी भी कराते हैं. अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को यूपी के गोंडा में हुआ था. उनके पिता माता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे और उनकी मां वकील थीं. ओझा की शुरुआती पढ़ाई लिखाई गोंडा से ही हुई. ओझा को बचपन से आईएएस बनने का ख्वाब था. ग्रेजुएशन के बाद ओझा यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए. उन्होंने खूब तैयारी की लेकिन वो यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद में दोस्त की कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया. धीरे-धीरे वो लोकप्रिय होते गए. शुरुआत में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन बाद उन्होंने पढ़ाने के तरीके को बदला और यही तरीका छात्रों को भा गया. अपने पढ़ाई के तरीकों की वजह से अवध ओझा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं.
Related Posts
पूर्वाेत्तर रेलवे की महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया
गोरखपुर, 25 दिसम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। 23 से 25 दिसम्बर, 2025 तक उत्तर…
पूर्व मुख्यमंत्री की पुण्यतिथि पर किया गया रक्तदान
बदायूं 10 अक्टूबर अंकुर।समाजवादी पार्टी संस्थापक भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख़्यमंत्री धरती पुत्र मुलायम सिंह…
बिहार पार्षद अधिकार महासंघ की बैठक पटना में आयोजित की गई
मो बरकतुल्लाह राही अरवल,22अगस्त:बिहार पार्षद अधिकार महासंघ की बैठक पटना में आयोजित की गई. जिसमें पार्षद अधिकार महासंघ की ओर…