ePaper

आज से सुशासन महोत्सव का आगाज जुटेंगे दिग्गज नेता, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे अध्यक्षता

दिल्ली के जनपथ रोड स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आज से सुशासन महोत्सव का आगाज हो रहा है. दो दिवसीय सुशासन महोत्सव में देश की जानी मानी हस्तियां जुट रही हैं. इस सम्मेलन में भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता पहुंच रहे हैं.सभी राजनेता मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल के दौरान के सुशासन और विकास कार्यों पर रोशनी डालेंगे. सुशासन महोत्सव में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वसरमा, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग, जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भाग ले रहे हैं. सुशासन महोत्सव का आगाज आज शाम 4 बजे से हो रहा है. इसका समापन रात साढ़े आठ बजे होगा. पूरे कार्यक्रम को कई सत्रों में विभाजित है. हर सत्र आधे घंटे का है. उद्घाटन सत्र में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, आरएमपी के वाइस चेयरमैन विनय सहस्रबुद्धे और पूनावाला फिनकॉप के एमडी अभय भूतड़ा हिस्सा लेंगे. इसके बाद 5.30 बजे से पब्लिक इंटरव्यू का सेशन रखा गया है. सबसे पहले 5.30 से 6.15 तक असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बोलेंगे. उनके बाद शाम 6.15 से 6.45 तक भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का सत्र होगा वहीं 6.45 से 7.30 तक केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बोलेंगे तो 7.30 बजे से 8.15 तक महाराष्ट्र ये उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का सत्र प्रारंभ होगा.

Instagram
WhatsApp