ePaper

आज अयोध्या दौरे पर सीएम योगी, पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले लेंगे तैयारियों का जायजा

22 जनवरी को अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी करोड़ों रामभक्तों और श्रद्धालुओं को सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर अयोध्या दौरे पर हैं. उनका हालिया अयोध्या दौरा खराब मौसम की वजह से गुरुवार का दौरा रद्द हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल होने वाली अयोध्या यात्रा से पहले भारी सुरक्षा व्यवस्था. अयोध्या पुलिस ने ड्रोन के जरिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और प्रतिबंधित इलाकों की निगरानी की. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के विग्रह चुनाव को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बैठक शुरू हो गई है. कारसेवक पुरम में ट्रस्ट की बैठक में मंथन हो रहा है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी, युवपुरुष स्वामी परमानंद, वासुदेवानंद सरस्वती, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास, अयोध्या राजा विमेंद्र मोहन मिश्र, सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा, पदेन ट्रस्टी जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार के साथ निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र भी मौजूद हैं. प्रदेश के मुखिया लगातार अयोध्या में औचक निरीक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर अयोध्या जिले का पूरा प्रशासनिक अमला एक्टिव मोड में काम कर रहा है. सभी योजनाओं की चौबीसों घंटे निगरानी हो रही है. क्योंकि ज्यादा से ज्यादा परियोजनाओं को पीएम मोदी के आने से पहले पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले श्रीराम जन्मभूमि पथ भी यात्री सुविधाओं के हिसाब से तैयार हो रहा है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या का मॉडल रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे.  इसी दौरान कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया जा सकता है. ऐसे में सीएम योगी हर काम पर अपनी बारीक निगाह बनाए हुए हैं.

Instagram
WhatsApp