अलीगढ़ 10 मार्च अकिल अहमद।वासियों का सालों का इंतजार रविवार को पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में अपनी रैली से अलीगढ़ के एयरपोर्ट का लोकार्पण किया है। इसके साथ ही अलीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हो गई है। पीएम ने वर्चुअल तरीके से अलीगढ़ समेत आजमगढ़ श्रीवास्तव मुरादाबाद और चित्रकूट जिले के एयरपोर्ट का भी लोकार्पण किया है। अलीगढ़ अलीगढ़ एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह के लिए। एयरपोर्ट पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथि के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण वैश्विक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह समिति विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। और एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट पर आमजन भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी का कार्यक्रम भी लाइव दिखाया गया। पीएम ने आजमगढ़ से अरबों की योजनाओं का लोकार्पण वह शिलान्यास किया। इन्हीं योजनाओं में अलीगढ़ एयरपोर्ट समेत प्रदेश के पांच एयरपोर्ट का लोकार्पण भी किया गया। जैसे ही पीएम ने बटन दबाकर एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। अलीगढ़ वासियों का उत्साह बढ़ गया। अलीगढ़ में एयरपोर्ट शुरू होने से व्यापारियों समेत आम जनों को भी राहत मिलेगी कम समय में लोग लखनऊ की यात्रा कर सकेंगे।
अलीगढ़ से रोज लखनऊ के लिए होगी उड़ान पीएम मोदी ने आजमगढ़ से वर्चुअल किया एयरपोर्ट का लोकार्पण 19 सीटर विमान सोमवार से उड़ेंगे।
