ePaper

अलीगढ़ में नकली नोट बनाने वाला एक युवक गिरफ्तार।

अलीगढ़- 23 जून रविंद्र आनंद।अलीगढ़ के क्वार्सी थाने क्षेत्र में में नकली नोट बनाने वाले गैंग के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखविर की सूचना पर क्वार्सी पुलिस ने स्क्वाड और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर दबिश दी, और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में नकली नोट बनाने की सामग्री भी बरामद की है। जिसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ।जिससे कि उसके गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जाली नोट बनाने के मामले क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज किया है। हरियाणा का रहने वाला है, आरोपी क्वार्सी पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले आरोपी को इकरा पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी संजीत सिंह पुत्र खदान सिंह मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है ।पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह सोनीपत के गांव खैरी मन जाट थाना कुंडली का निवासी है ।इंस्पेक्टर क्वार्सी विजयकांत शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई की ,आरोपी सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की कार लेकर इकरा पब्लिक स्कूल से लगभग 50 मीटर आगे खड़ा हुआ है। जब पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी घबरा गया और भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया ।जाली नोट का सामान सप्लाई करने आया था ।पुलिस के अनुसार आरोपी नकली नोट छापने वाले गैंग से जुड़ा हुआ है ।और अलीगढ़ में सामान सप्लाई करने आया था ।आरोपी के पास से नकली नोट छापने के 6 बंडल कागज एक बोतल नकली नोट छापने वाला केमिकल 500 के 103 फर्जी नोट और 100 के 11 नोट फर्जी मिले हैं। इसके साथ ही आरोपी के पास से पुलिस भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का फर्जी पहचान पत्र ,सैमसंग का फोन, एक आईफोन बरामत हुआ है। वहीं आरोपी कार बिना नंबर प्लेट की सफेद कार से आया ।उससे भी पुलिस ने सीज कर दिया है। दिल्ली नोएडा में दर्जन 11 मुकदमे पुलिस के अनुसार आरोपी नकली नोट बनाने वाले गैंग से जुड़ा हुआ है। और उसके खिलाफ एक दर्जन नामजद मुकदमे हैं ।यह सारे मामले नकली नोट कुटचित दस्तावेज छापने के ही है ।आरोपी के खिलाफ उत्तरी दिल्ली के मौर्य नगर थाने में 10 नामजद मुकदमे हैं। इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर नोएडा के साइबर क्राइम थाने में भी आरोपी के खिलाफ एक नामजद मुकदमा दर्ज है। आरोपी के अन्य आपराधिक ऐतिहासिक का रिकॉर्ड भी खगाला जा रहा है। और आरोपी से पूछताछ जारी है ।सीओ थर्ड एसपी अमृत जैन ने बताया कि आरोपी नकली नोट छापने वाले गैंग से जुड़ा हुआ है। और पहले से ही उसके खिलाफ दिल्ली नोएडा में नामजद मुकदमे दर्ज है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है। जिसके आधार पर जांच करते हुए, जल्दी ही पूरे गैंग का पर्दा पास किया जाएगा। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में क्वार्सी थाना प्रभारी विजयकांत शर्मा एसआई विजय कुमार एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल बृजेश रावत, नटवर सिंह, सुरेंद्र सिंह, बनी सिंह क्वार्सी थाने के कांस्टेबल रिंकू कुमार और रवि कुमार शामिल रहे थे।
Instagram
WhatsApp