रविंद्र सिंह आनंद सीनियर क्राइम रिपोर्टर धारा न्यूज़।
अलीगढ़- 5 जून मनीषा।अलीगढ़ पांच विधानसभाओं में से केवल दो विधानसभा में जीती बीजेपी सबसे ज्यादा वोट बरौली विधानसभा से मिले। अलीगढ़ लोकसभा में क्षत्रिय विरोध बीजेपी पर कहीं ना कहीं हावी होता दिखाई दिया। लेकिन अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में क्षत्रियों का गढ़ कहीं जाने वाली बरौली विधानसभा ने ही भाजपा की नैया को पर लगा दिया ।शुरू से ही पीछे चल रहे भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम जैसे ही बरौली विधानसभा के मतों की गणना होनी शुरू हुई ।वह गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह से आगे निकल गए। यह बढ़त इतनी थी कि कई उतार-चढ़ाव आने के बाद भी गठबंधन के प्रत्याशी उसको पूरा नहीं कर सके ।लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान जातीय समीकरण हावी होते दिखाई दिए ।मुस्लिम बाजार बाहुल्य क्षेत्र में साइकिल ने रफ्तार पकड़ी ।तो हिंदू बहुल क्षेत्र में भाजपा की बंपर मतदान हुआ ।इन सबसे बाद भी भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम की नैया डगमगाती ही नजर आई ।यह कहा जा रहा था कि इस लोकसभा चुनाव में क्षत्रियों का विरोध बीजेपी की रहा में सबसे बड़ा रोडा बनेगा। इसका सबसे बड़ा कारण था कि गठबंधन के प्रत्याशी जाट समुदाय से थे ।और खैर विधानसभा क्षेत्र को जाट बाहुल्य माना जाता है ।ऐसे में खेर की मतगणना में गठबंधन के प्रत्याशी लीड बनाते हुए चले कोल विधानसभा में गठबंधन ने 29041 की बढ़त हासिल की। तो वहीं शहर विधानसभा से 7832 की लीड ले ली यहां मुस्लिम बहुलक क्षेत्र का लाभ गठबंधन को मिला। उधर जैसे ही मतगणना क्षत्रीय बहुल विधानसभा बरौली में पहुंची तो वाजी पलटती हुई नजर दी ।बरौली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को मिले 115986 मतों के कारण लीड मिलनी शुरू हो गई ।गठबंधन के प्रत्याशी से 36174 वोट अधिक मिलने पर बीजेपी आगे निकल गई। उधर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का गढ़ अतरौली विधानसभा में भाजपा को 102802 वोट मिलने पर यहां 17025 मतों की बढ़त मिल गई। हालांकि 20 राउंड की मतगणना तक गठबंधन 70000 मतों से आगे चल रहा था। लेकिन बरौली विधानसभा में मिले। मतों ने बाजी पलट दी इस प्रकार 15647 मतों से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम ने जीत हासिल कर तीसरी बार अलीगढ़ सांसद का ताज हासिल कर लिया।