गोरखपुर, 28 दिसम्बर, 2023: भारतीय रेल द्वारा आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण हेतु सुनियोजित तरीके से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत स्टेशनों पर 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। स्टेशनों को पुनर्विकसित करने के लिये ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के तहत पूर्वोत्तर रेलवे पर 57 स्टेशनों को चयनित किया गया है,जिसमें बस्ती जनपद का जिला मुख्यालय का बस्ती स्टेशन सम्मिलित है। गोरखपुर-गोण्डा दोहरी लाइन खण्ड पर स्थित बस्ती स्टेशन को रू0 17.98 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किये जाने का कार्य चल रहा है। इसके तहत बस्ती स्टेशन पर आधुनिक यात्री सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी।
यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाने के लिये प्लेटफार्म संख्या-4 पर 2बे के प्लेटफार्म छाजन का प्रावधान किया जायेगा । प्लेटफार्म के सतह में सुधार किया जा रहा है, जिसके तहत प्लेटफार्म सतह ग्रेनाइट स्टोन लगाये जाने का कार्य चल रहा है। स्टेशन भवन के आन्तरिक हिस्से में सुधार एवं नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। स्टेशन भवन के बाह्य स्वरूप को आकर्षक रूप दिया जायेगा । बस्ती स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया का विस्तार एवं विकास किया जायेगा । सरकुलेटिंग एरिया में पानी निकास के प्रबन्ध को बेहतर बनाया जायेगा, जिससे वर्षा के समय स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो । एप्रोच रोड का निर्माण किया जायेगा ।दिन-प्रति दिन यात्रियों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुये 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा, ताकि सुविधाजनक तरीके यात्री प्लेटफार्म पर आ-जा सके।
भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के क्रम मंे स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ ही नई लाइन निर्माण, दोहरीकरण, तीसरी लाइन निर्माण, समपारों पर एल.एच.एस. अथवा आर.ओ.बी. का निर्माण प्राथमिकता पर किया जा रहा है। बस्ती क्षेत्र में टिनिच-गौर के मध्य 02 अण्डरपास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है और माह जनवरी,2024 में इसके निर्माण का कार्य आरम्भ हो जायेगा । ओरवारा-मुण्डेरवा के मध्य समपार संख्या-189 एवं बस्ती-ओरवारा के मध्य समपार संख्या-198 पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनके पूरा होने पर रेल संरक्षा सुदृढ़ होगी और सड़क वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी ।