ePaper

अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष एवं महिला) बैडमिंटन चैम्पियनशिप: अनिल कुमार एवं संजित प्रधान की जोड़ी ने युगल खिताब जीत लिया

गोरखपुर, 01 अगस्त, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में चल रही 71वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष एवं महिला) बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024-25 के चैथे दिन 01 अगस्त, 2024 को मिश्रित युगल के 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के फाइनल व्यक्तिगत मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे के अनिल कुमार एवं संजित प्रधान की जोड़ी ने आर.डी.एस.ओ. के जी.के.श्रीवास्तव एवं मनोज कुमार की जोड़ी को 21-11 एवं 21-18 के कड़े मुकाबले में शिकस्त युगल खिताब जीत लिया ।
आज खेले गये महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मैच में मध्य रेलवे के वैदेही चैधरी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हिमांशी रावत को 21-11, 21-06 से, दक्षिण मध्य रेलवे के प्रिया मुखर्जी ने पूर्वी सीमान्त रेलवे के बोरनाली कोनवार को 21-08, 21-13 से, उत्तर रेलवे के अनुरा प्रभु देसाई ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रीति को 21-10, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य रेलवे के वैदेही चैधरी ने दक्षिण मध्य रेलवे के रिया मुखर्जी को 21-14, 21-12 एवं पश्चिम मध्य रेलवे के श्रेयांशी परदेसी ने उत्तर रेलवे के अनूरा प्रभु देसाई को 21-16, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरूष युगल के क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण पश्चिम रेलवे के साई प्रतीक एवं शंकर प्रसाद की जोड़ी ने पूर्व तटीय रेलवे के चन्द्र कुमार एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के योवन दवास की जोड़ी को 21-10, 21-10 से हराया ।
महिला युगल के क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर रेलवे के अनुरा प्रभु देसाई एवं दक्षिण मध्य रेलवे के रिया मुखर्जी की जोड़ी ने उत्तर रेलवे की अनिता ओहलान एवं मध्य रेलवे के सोनाल मोरे को 21-09, 21-15, उत्तर मध्य रेलवे के सौम्या सिंह एवं दक्षिण मध्य रेलवे के सोनिका साई की जोड़ी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दीक्षा चैधरी एवं उत्तर मध्य रेलवे के शिवानी सिंह की जोड़ी को 21-19, 21-17, पश्चिम मध्य रेलवे के श्रेयांशी परदेशी एवं मध्य रेलवे के वैदेही चैधरी की जोड़ी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हिमांशी रावत एव ंके. प्रीति की जोड़ी को 21-11, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
मिश्रित युगत के क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण मध्य रेलवे के गनेश विट्टालजी एवं उत्तर मध्य रेलवे के सौम्या सिंह की जोड़ी ने दक्षिण मध्य के हेमा नागेन्द्र एवं सोनिका साई की जोड़ी को 15-21, 22-20, 21-19 से, पश्चिम मध्य रेलवे के नितिन कुमार एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दीक्षा चैधरी की जोड़ी ने दक्षिण पश्चिम रेलवे की गौस शेख एवं पश्चिम मध्य रेलवे के श्रेयांशी परदेशी की जोड़ी को 19-21, 21-18, 22-20 से, दक्षिण पूर्व रेलवे के मंजीत एवं उत्तर मध्य रेलवे के शिवानी सिंह की जोड़ी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वी.जी. प्रसाद एवं हिमांशी रावत को 21-15, 21-14 से तथा दक्षिण पश्चिम रेलवे के पृथ्वी राय एवं उत्तर रेलवे के कनिका कनवाल की जोड़ी ने मध्य रेलवे के प्रतीक रनाडे एवं पश्चिम मध्य रेलवे के भारती पाल की जोड़ी को 18-21, 21-14, 21-06 से पराजित किया ।
आज देर सांय तक बैडमिंटन खिलाड़ियों के व्यक्तिगत मुकाबले के अन्य मैच खेले जा रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं खिलाड़ी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
02 अगस्त,2024 को बैडमिंटन खिलाड़ियों के व्यक्तिगत मुकाबलो के फाइनल मैच खेले जायेंगे। तत्पश्चात महाप्रबन्धक,पूवो्रत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर द्वारा सांय 04.30 बजे पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

Instagram
WhatsApp