ePaper

अंजुमन फ़ोरोग ए उर्दू के तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग सह सम्मान समारोह का आयोजन

उर्दू के विकास के लिए अंजुमन फ़रोग़ ए उर्दू प्रयासरत: डॉ गालिब नश्तर

राँची: प्रोफेसर डॉ राशिद अनवर राशिद की याद में अंजुमन फ़ोरोग ए उर्दू जयन्तगढ़ इकाई द्वारा कैरियर काउंसलिंग सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज अशहर महमूद की तिलावत क़ुरआन पाक से हुई। जिसके बाद रियाज़ सलफ़ी ने नात पढ़ी। रांची से आए अतिथि मास्टर मनुव्वर हुसैन ने छात्रों को मैट्रिक और इंटरमीडिएट के बाद शिक्षा और करियर के लिए खुलने वाले रास्ते के बारे में बताया । अर्का जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर के जावेद हसन ने कला, विज्ञान और वाणिज्य के दायरे के बारे में बताया। मुख्य अतिथि धुर्वा कॉलेज, रांची के सहायक प्रोफेसर डॉ. गालिब नश्तर ने अलीगढ में राशिद अनवर राशिद के साथ बिताए पलों को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उर्दू के विकास के लिए अंजुमन फ़रोग़ ए उर्दू प्रयासरत है। अरका जैन यूनिवर्सिटी के हेड काउंसलर अब्दुल अजीम ने छात्रों का विस्तार से मार्गदर्शन किया और यह भी बताया कि आप कम लागत पर कहां से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन दिया। जिसके बाद प्रश्नोत्तरी सत्र शुरू हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने एक के बाद एक प्रश्न पूछकर अपनी समस्याओं का समाधान किया।कैरियर काउंसलिंग के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिले से मैट्रिक इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में सफल रहे छात्रों को अंजुमन फ़रोग़ ए उर्दू द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।कई प्रखंडों के प्रभारी मनोनीत समारोह के दौरान अंजुमन फरोग ए उर्दू झारखंड के सचिव और मुख्य अतिथि डॉक्टर गालिब नश्तर ने अंजुमन के लिए जिला और प्रखण्ड प्रभारियों को नियुक्ति की। कार्यक्रम में दानिश अयाज, सरफराज कादरी , हम्माद आलम, मास्टर नदीम अहमद, आबिद हुसैन, जाहिद नजमी, फैयाज सरवर आदि उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp