नायब सिंह सैनी दोबारा हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पंचकुला में हरियाणा भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने बैठक में सैनी को नेता चुना। इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे। सैनी के नाम का प्रस्ताव विधायक कृष्ण कुमार बेदी और अनिल विज ने रखा। सैनी के चुने जाने की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने की। हरियाणा बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा, हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर भरोसा करते हुए तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाई है। लोगों ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएं। मार्च में हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल खट्टर की जगह लेने वाले सैनी राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे थे। भाजपा ने हरियाणा में विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरा कार्यकाल हासिल किया, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए गए थे। भाजपा ने राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस की 37 सीटों के मुकाबले 48 सीटें जीतीं। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 17 अक्टूबर को होगा। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे।
Related Posts
वैशाली डीएम ने अल्पसंखयक छात्र आवास का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश।
हाजीपुर वैशाली। वैशाली डीएम यशपाल मीणा बुधवार को अचानक हाजीपुर शहर के जढुआ स्थित अल्पसंखयक छात्र आवास पहुंचे, डीएम ने…
सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है जुनैद खान की फिल्म महाराज प्रसारण पर लगे रोग : राजीव लोचन महाराज
भारतीय फिल्म जगत में कुछ लोग विवादों में जानबूझकर बने रहना चाहते हैं शायद उनको लगता है कि बिवादों के…
नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल की
पटना, 06 अक्टूबर नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें 21 लोगों को…