फिरोजाबाद 31 जुलाई मुशाहिद अली हाशमी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.07.24 को ग्राम भारौल तिराहा थाना क्षेत्र अरांव में 03 नफर अभियुक्तगण 01. शिवप्रताप उर्फ राहुल पुत्र सोमनाथ उम्र 28 वर्ष 02. सोमनाथ पुत्र स्व0 नाथूराम उम्र 61 वर्ष व एक नफऱ अभियुक्ता श्रीमती नारायन देवी पत्नी सोमनाथ उम्र 58 वर्ष निवासीगण ग्राम नगला लेखराज थाना अरावं जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 मु0अ0स0 160/24 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।