अपराध मुक्त समाज की स्थापना करना है संस्था का उद्देश्य : शमसुद्दीन
बदायूं 10 अक्टूबर विनोद शर्मा। जिला अपराध निरोधक कमेटी के प्रभारी शमसुद्दीन ने कहा कि छोटे-छोटे झगड़े को बड़े अपराध का रूप ले रहे हैं आपस में प्यार से रहकर ही अपराधों पर काबू पाया जा सकता है शमसुद्दीन शम्स नगर पंचायत उसावा में अनिक की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे उन्होंने कहा कि छोटे छोटे झगड़ो पर शुरू से ही ध्यान देना चाहिए अक्सर लोग मामूली लड़ाइयां को दरकिनार कर देते हैं बाद में इनके परिणाम भयानक होते हैं उन्होंने कहा कि कमेटी का उद्देश्य अपराध मुक्त समाज की स्थापना करना है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को संस्था से जुड़ने का आह्वान किया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए विशिष्ठ सदस्य धन्नू लाल ने कहा अपराधों को रोकने के लिए जनता पुलिस का सहयोग करें, छोटे-मोटे झगड़ो को निपटाने पर उन्होंने कमेटी के प्रयासों की सराहना की। सक्रिय सदस्य राम बाबू ने कहा की कुंठा के कारण ही व्यक्ति अपराधी बनता है हमें अपराधियों को सुधारने की कोशिश करना चाहिए। उन्होंने कहा की शीघ्र ही उसावा में थाना स्तर पर शाखा कमेटी गठित की जायेगी।इस मौके पर चंद्रपाल सिंह यादव, राम बाबू गुप्ता, शिवचंद्र, सुभाष चन्द्र, पंचम बाबू (पांच लोगों) ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। जिनका ज़िला प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने स्वागत किया।इस अवसर पर शब्बर, इरशाद, डा0आलोक कुमार सिंह, रामशरण सिंह सत्यदेव सिंह, संजीव गुप्ता एड0, अंकित कश्यप चौधरी पप्पू सिंह, राकेश वाघरे, नबाब सिंह फ़ौजी आदि मौजूद रहे।