ePaper

आर्यन बाबू और अक्षरा सिंह की आवाज़ में भक्ति वीडियो सॉन्ग ” देवर साथे दर्शन माई के” हुआ रिलीज .!

संजय भूषण (मुंबई) :28सितम्बर 2024

देश के अंदर अभी दुर्गापूजा शुरू होने में एक हफ्ते का समय बचा हुआ है लेकिन लोगों के ऊपर भक्ति का खुमार अभी से ही छाने लगा है। इसी कड़ी में भोजपुरी फ़िल्म जगत की मल्टी टैलेंटेड अक्षरा सिंह और आर्यन बाबू की आवाज़ में एक देवी गीत इनदिनों अपने रीलीजिंग के साथ ही वायरल होने की राह पर अग्रसर है। इस वीडियो भक्ति गीत में भोजपुरी फिल्मों के मल्टी टैलेंटेड चर्चित बाल कलाकार आर्यन बाबू भी आपको देवी गीत के धुनों पर थिरकते हुए नज़र आएंगे । आर्यन बाबू अपनी छोटी उम्र में ही कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और इन्होंने अपने अभिनय से कई बड़े सुपरस्टार अभिनेताओं सहित निर्माता निर्देशकों के मन में अपनी अमिट छाप छोड़ रखा है । उनकी इसी लोकप्रियता और बाल कलाकार के रूप में बेहतरीन परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए अक्षरा सिंह के इस भक्ति गीत में उन्हें गाने और परफॉर्म करने का मौका मिला है । आर्यन बाबू इस वीडियो भक्ति गीत में अपने प्रदर्शन को लेकर काफी रोमांचित और खुश दिखे । उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह एक बहुत बड़ा मौका है जहां अक्षरा सिंह जैसी बड़ी सुपरस्टार गायिका और अभिनेत्री के किसी वीडियो सॉन्ग का हिस्सा बनने का मौका मिला है । मैं इस भक्ति वीडियो सॉन्ग में काम करके बेहद खुश हूँ और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश किया हूँ ।
अक्षरा सिंह द्वारा निर्मित इस भक्ति वीडियो सॉन्ग देवर साथे दर्शन माई के के बोल लिखे हैं मनोज मतलबी ने जिन्हें संगीत से सजाया है घुंघरू जी ने। वहीं अपनी आवाज़ से इसे मनमोहक बनाया है आर्यन बाबू और अक्षरा सिंह ने। इसके संगीत प्रोग्रामर हैं विक्की वॉक्स, एडिटर हैं गौरव, प्रोडक्शन किया है सोनू राजभर ने । यह भक्ति वीडियो सॉन्ग अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। जहां से इसे देखा सुना जा सकता है । यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने मुम्बई से दिया ।

Instagram
WhatsApp