संजय भूषण (मुंबई)
मुंबई 28 अक्टूबर – फिल्म “मेटा द डैजलिंग गर्ल” का फर्स्ट लुक आज रिवील कर दिया गया । आधुनिक भारतीय सिनेमा के दौर में यह एक बेहद अलग और जबरदस्त फ़िल्म साबित होने वाली है। इस फ़िल्म में सिंगल कैरेक्टर के साथ आपको एक ऐसी कहानी से रूबरू कराया जाएगा जिसमें कोई फेस ही नहीं देखने को मिलेगा । इस अनोखी फ़िल्म में ना तो कोई डायलॉग है और ना ही कोई भाषा । “मेटा द डैजलिंग गर्ल” अपनेआप में एक ऐसी नॉन डायलॉग वाली सर्वाइवल फ़िल्म है जिसमें हर कोई अपने आप को इससे जोड़कर देखना पसंद करेगा । “मेटा द डैजलिंग गर्ल” आज के दौर में एक बेहद जबरदस्त फ़िल्म है जिसमें नॉनलैंग्वेज और ट्रांसफॉर्मेशन का एक अलग रूप ही देखने को मिलेगा । आज के दौर में जहां सम्वाद और संगीत के ऊपर लोग समय व्यतीत करना चाहते हैं वहां पर “मेटा द डैजलिंग गर्ल” का अपना एक अलग स्वैग देखने को मिलेगा । यह एक ऐसी लड़की के सर्वाइवल की कहानी है जो कहीं जाकर अकेले में ही बुरी तरीके से फंस जाती है जहां उसे कदम कदम पर मौत से सामना होता है , फिर उसी से संघर्षरत होकर उसने किस प्रकार से सर्वाइव किया है यही इस फ़िल्म का प्लॉट है ।
एंजोयमैक्स ओटीटी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फ़िल्म “मेटा द डैजलिंग गर्ल” के निर्माता हैं तिलोक कोठारी , इसके लेखक व निर्देशक हैं प्रशांत मामबुली । शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड व तृषा स्टूडियो लिमिटेड के साथ बनी इस फ़िल्म के डीओपी का किरदार निभाया है सुधीर सुरेंद्रन ने जबकि फ़िल्म में संगीत इबिन पोलीचन का है । इस फ़िल्म मेटा का फर्स्ट लुक आज मुम्बई में हुए एक बेहद शानदार इवेंट में लॉन्च किया गया। इस फर्स्ट लुक लॉन्चिंग के मौके पर बॉलीवुड के तमाम बड़ी सेलिब्रिटियाँ मौजूद रहीं और सबने एकसुर में फ़िल्म को लेकर सकारात्मक बातें की । सबने यही कहा कि आज के दौर में यह फ़िल्म एक मिल का पत्थर साबित होगी और संघर्ष की नई इबारत लिखेगी । लोगों को इस फ़िल्म को देखने के बाद जीवन जीने का नजरिया ही बदल जायेगा और जीवन को जीने की लालसा प्रबल हो जाएगी ।