बॉलीवुड स्टार सलमान खान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान की शूटिंग साइट पर शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से घुसने की कोशिश की है। जब उस व्यक्ति पर संदेह हुआ तो सबसे पहले सेट पर लोगों ने पूछताछ की तो उसने कहा कि ‘बिश्नोई को बोलूं क्या?’ फिलहाल पुलिस की टीम उस संदिग्ध को पूछताछ के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन पर लाई है। आरोपी की पहचान कर मुंबई पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। बीते महीने ही सलमान खान को धमकी देने के एक मामले में पुलिस ने कर्नाटक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। व्यक्ति ने बीते दिनों सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इस केस को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही थी। पु्लिस ने बताया कि बीते दिनों मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान खान सहित एक अन्य सिंगर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी सिलसिले में फिर जांच शुरू की गई तो जो सच्चाई सामने आई उसे जान सबके होश उड़ गए। पुलिस ने बताया था कि मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में भेजी गई धमकी मामले में यूट्यूब पर ‘मैं सिकंदर हूं’ गाना लिखने वाले सिंगर और सलमान खान का नाम था। साथ ही 5 करोड़ की भी मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि जिस नंबर से यह धमकी भेजी गई वह वेंकटेश नारायण नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है। फिर मुंबई पुलिस की टीम आरोपी की खोज में कर्नाटक पहुंची। जब वेंकटेश का फोन चेक किया गया तो पता लगा वह एक साधारण फोन का उपयोग करता है, जिसमें व्हाट्सऐप इंस्टॉल नहीं है। इसके बाद पुलिस ने देखा कि फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी आया हुआ है। वेंकटेश ने पुलिस को बताया कि वह (वेंकटेश) एक दिन बाजार गया हुआ था और किसी अनजान व्यक्ति ने उससे एक फोन करने के लिए उसका मोबाइल मांगा। इसके बाद वेंकटेश ने उसे अपना फोन दिया और उस व्यक्ति ने वेंकटेश के नंबर पर व्हाट्सएप एक्टिव कर लिया।
Related Posts
‘समय बदल गया है, अब आतंकी अपने घरों में भी डरते हैं’, प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा है और कहा कि अब आतंकी अपने घरों में…
इतिहास के पन्नों में 02 मार्चः आइए याद करें देश की पहली महिला राज्यपाल सरोजनी नायडू को
देश-दुनिया के इतिहास में 02 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख देश की प्रथम महिला…
बैंक ऑफ इंडिया(बीओआई)के आँचलिक कार्यालय,सिवान द्वारा धूमधाम से मनाया गया बीओआई का 119वां स्थापना दिवस ।
सिवान, 7 सितंबर । देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया(बीओआई) का 119वां स्थापना दिवस…