आगामी फिल्म ‘डकैत’ में अदिवि शेष अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे। अपने जन्मदिन के अवसर पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा कर मुनादी की। एक्शन ड्रामा फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर साझा कर अदिवि ने लिखा, “ हां प्यार किया मगर धोखा भी दिया, बदला तो लेना ही पड़ेगा।“ मृणाल ठाकुर ‘सीता रामम’, ‘द घोस्ट स्टोरीज’, ‘हाय नन्ना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ‘डकैत’ की कहानी पर नजर डालें तो यह एक ऐसे अपराधी की कहानी है जिसे गुस्सा बहुत आता है। पूर्व प्रेमिका से धोखा खाने के बाद वो बदला लेने की योजना भी बनाता अपनी पूर्व प्रेमिका से धोखा खाने के बाद उससे बदला लेने की योजना बनाता है। सुप्रिया यारलागड्डा और सुनील नारंग द्वारा सह-निर्मित एक्शन-रोमांटिक के निर्देशक शेनिल देव हैं। फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू भाषाओं में एक साथ की जा रही है। निर्देशक ने कहानी और पटकथा पर अदिवि शेष के साथ मिलकर काम किया है। वर्तमान में हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग चल रही है। महाराष्ट्र में शूटिंग की योजना है। ‘वैरायटी’ की रिपोर्ट के अनुसार अदिवि ने अपने बारे में कोई जानकारी देने के बजाय मृणाल ठाकुर के बारे में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ जानकारी दी। फिल्म के बारे में बात करते हुए अदिवि शेष ने कहा, डकैत एक बेहतरीन एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी इमोशंस से भरी है। मृणाल ने बड़े पर्दे पर कई बेहतरीन किरदारों को जीवंत किया है और हर भूमिका में एक अलग अंदाज नजर आती हैं। अपने हर किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने की उनकी क्षमता उन्हें वाकई असाधारण बनाती है। हम मृणाल का डकैत टीम में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं और बड़े पर्दे पर उनके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे। मृणाल ठाकुर ने कहा, डकैत की कहानी को अदिवि शेष और शेनिल देव ने खास शैली में गढ़ा है। मैं जिस किरदार को निभाने जा रही हूं, यह एकदम अलग है और मैंने ऐसा रोल पहले कभी नहीं निभाया। डकैत की शैली और स्क्रिप्ट दर्शकों के लिए वाकई एक बेहतरीन अनुभव होगा। मैं शेनिल द्वारा बनाई गई ‘डकैत’ की दुनिया में उतरने के लिए उत्साहित हूं।“
Related Posts
रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में ‘जीवन शैली जनित रोग‘ विषय पर तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया
गोरखपुर, 19 सितम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के राजभाषा विभाग द्वारा 14 से 20 सितम्बर, 2024 तक मनाये जा रहे…
गोपालगंज में सभी 6 विधानसभा में चुनाव लड़ेगी AIMIM, सदस्यता अभियान हुआ तेज
अरुण मिश्र, गोपालगंज। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी द्वारा एक दिवसीय बैठक और सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया।…
मनीष सिसोदिया को झटका, न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी,
दिल्ली शराब नीति से जुड़े सीबीआई के मामले में फिलहाल चार्ज फ्रेम नहीं करने की मांग को लेकर याचिका पर राउज…