ePaper

प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण का जोरदार एक्शन, ‘सिंघम अगेन’ के सेट से लीक हो गईं तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जबसे अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, तभी से फैन्स उनकी फिल्मों को लेकर अपडेट्स का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच दीपिका के चाहने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही सिंघम अगेन के लिए दीपिका पादुकोण ने शूटिंग शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फिल्म के सेट से तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें दीपिका का स्वैग साफ देखा जा सकता है. फिल्म सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण का स्पेशल कैमियो होने वाला है. पुलिस की वर्दी पहने दीपिका शक्ति शेट्टी के रोल में नजर आने वाली हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दीपिका पुलिस की वर्दी पहने शूटिंग करती दिख रही हैं. सेट का महौल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का कोई एक्शन सीन शूट किया जा रहा है. इस तस्वीरों ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. तस्वीरों में दीपिका काफी जोश में नजर आ रही हैं. रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में दीपिका का ये डेब्यू है. इससे पहले दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया था. जिसने सनसनी मचा दी थी. पुलिस की वर्दी में दीपिका का खतरनाक अवतार देख फैन्स काफी हैरान रह गए थे. उनके फेस के एक्सप्रैशन भी देखने लायक थे. अजय देवगन की फिल्म में दीपिका का रोल छोटा होगा लेकिन तस्वीरें देखने के बाद ये बात पक्की है कि उनका किरदार काफी दमदार होगा. बता दें, दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं, तो उनके फैन्स और यूजर्स उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. प्रेग्नेंसी में दीपिका एक्शन सीन शूट कर रही हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वाले थोड़ी चिंता में आ गए हैं. फिल्म में अजय देवगन और अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और करीना कपूर के साथ रणवीर सिंह का भी अहम किरदार होने वाला है.

Instagram
WhatsApp