बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से नवाजा जाएगा। जी हां, एक्टर को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए ये सम्मान दिया जाएगा। जैसे ही ये ऐलान हुआ तो हर किसी ने एक्टर को बधाई देना शुरू कर दिया। पीएम मोदी से लेकर फैंस तक दिग्गज एक्टर को इस वक्त बधाई दे रहे हैं। हालांकि इस मौके पर एक्टर के कुछ फैंस इमोशनल भी नजर आए। वहीं, अब खुद मिथुन ने भी इस पर रिएक्ट किया है। मिथुन दा ने इस अवॉर्ड के मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं सच कहूं तो मेरे पास कोई भाषा नहीं है। ना मैं हंस सकता हूं और ना मैं खुशी से रो सकता हूं। इतनी बड़ी चीज… फुटपाथ से लड़कर मैं इधर आया हूं। उस लड़के को इतना बड़ा सम्मान। मैं सच में इसके बारे में सोच भी नहीं सकता। हां, मैं बस इतना कह सकता हूं कि ये मैं डेडिकेट कर रहा हूं अपने परिवार को, देश-दुनिया में मौजूद अपने फैंस को। ये सब कहते हुए मिथुन दा इमोशनल नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि मिथुन दा के इस वीडियो पर अब लोगों ने भी रिएक्ट किया है। जी हां, इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भर-भरकर कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि आपको बहुत बधाई। दूसरे यूजर ने कहा कि मिथुन दा एक शानदार एक्टर हैं औ उन्हें ये सम्मान बहुत पहले दिया जाना था। तीसरे यूजर ने लिखा कि आपको बहुत बधाई दादा, आप सबसे बेस्ट हैं। एक और यूजर ने कमेंट किया कि बहुत शुभकामनाएं। इस तरह कमेंट्स के जरिए लोगों ने मिथुन दा को बधाई दी है। गौरतलब है कि जबसे मिथुन दा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, तबसे ही वो अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। एक्टर की मेहनत किसी से छुपी नहीं है। आज उनकी अपनी एक अलग और बड़ी फैन फॉलोइंग है। 80 के दशक में ‘मृगया’ से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले मिथुन दा ने सिनेमा को कई बड़ी और हिट फिल्में दी हैं, जो आज भी दर्शकों को उतनी ही पसंद हैं।
Related Posts
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में…
साउथ और बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी फ़िल्म डंश में खेसारी लाल के साथ नज़र आएंगे अभिनेता शाहवर अली .!
अगले साल जनवरी में खेसारी लाल यादव की एक बहुत ही बड़ी हार्डकोर एक्शन पैक फ़िल्म डंश का फिल्मांकन होना…
फिल्म ”मैं अटल हूं” की निराशाजनक शुरुआत
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म ”मैं अटल हूं” 19 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों…