ePaper

तापसी पन्नू एक बार फिर गर्मा-गर्म रोमांस, मस्ती और सस्पेंस से भरी अपनी फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के साथ लौट आई हैं.

हसीन दिलरुबा एक बार फिर से अपनी खूबसूरती के जाल में लोगों को फंसाने के लिए लौट रही है। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने इस तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट पर से पर्दा उठाते हुए एक मोशन पोस्टर रिलीज किया था, जिसने ऑडियंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया था। अब नेटफ्लिक्स ने ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का सस्पेंस, छल और मौत के खेल से भरा ट्रेलर आउट कर दिया है, जिसे देखकर आपके दिमाग में निश्चित रूप से कई सवाल पैदा हो जाएंगे। साल 2021 में रिलीज हुई तापसी पन्नू -विक्रांत की फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। मूवी का सस्पेंस दर्शकों को बेहद पसंद आया था। तीन साल में हसीन दिलरुबा और भी निर्दयी हो गयी है, क्योंकि पति विक्रांत मैसी संग मिलकर अब वह एक और भोले शख्स को फंसाने चली है। फिर आई हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है तापसी पन्नू और CID के अभिजीत के साथ, जो फिर आई हसीन दिलरुबा में एक इंस्पेक्टर का किरदार अदा कर रहे हैं। वह एक पावरफुल डायलॉग बोलते हैं कि शायद भगवान भी इंसाफ का इंतजार कर रहा है। फिर से उनसे पूछना पड़ेगा, रिशु सक्सेना कहां हैं। जिसके बाद रानी बताती है कि इश्क के चक्कर में वो और रिशु हर हद पार करने के लिए तैयार हैं, बस उनकी जद्दोजहद रहती है कि वह मिल पाए। तभी उनकी कहानी में ट्विस्ट बनकर एंट्री होती है सनी कौशल की ,जो हसीन सी दिखने वाली रानी पर अपना दिल हार बैठते हैं। जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे दिखाया गया है कि कैसे रानी-अभिमन्यु  की तरफ आकर्षित होती हैं, जिसे देखकर रिशु को जलन हो जाती है और फिर शुरू होता हैं मौत का तांडव। इस फिल्म में ऋषि कपूरऔर टीना मुनीम की मूवी ‘कर्ज’ में फिल्माए गाने ‘एक हसीना थी, एक दीवाना था’ को भी रिक्रिएट किया गया है। फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में सनी- विक्रांत और तापसी के अलावा जिम्मी शेरगिल भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

Instagram
WhatsApp