ePaper

एमी अवॉर्ड सम्मान पाने वाली पहली इंडियन हैं एकता कपूर,

न्यूयॉर्क में इस साल का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड शो आयोजित किया गया जहां आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दुनियाभर के सितारों को उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मशहूर प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को भी यहां सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वालीं एकता कपूर पहली इंडियन हैं। एमी अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने इमोशनल स्पीच दी। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इस बार भारतीय कंटेंट और भारतीयों का भी जलवा देखने को मिला। मशहूर बिजनेस वुमन एकता कपूर को 51वें एमी अवॉर्ड्स में सम्माति किया गया। एकता पहली और एकमात्र इंडियन हैं, जिन्हें एमी अवॉर्ड मिला है। ऐसे मे ंये पल उनकी फैमिली के साथ ही फैंस के लिए भी गर्व वाला है। एकता कपूर ने इस अवॉर्ड की क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दिल को छू देने वाली बात कही। न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड  में 14 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन्स रखे गए थे। इन सबके बीच फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को आर्ट्स और एंटरटेनमेंट की फील्ड में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को रिसीव कर एकता कपूर इमोशनल हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, ”यह आपके लिए है, भारत। हम आपकी एमी को घर ला रहे हैं।’ एकता कपूर की अचीवमेंट पर उनके परिवार के साथ ही उनके हर फैन और काम करने वाले लोगों को उनपर गर्व महसूस हो रहा है। फिल्म और टेलीविजन फ्रैटर्निटी से उन्हें कई लोगों ने बधाई दी है। उन्हें तुषार कपूर, रिद्धी डोगरा सहित कई नामी लोगों ने बधाई दी। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड विनर एकता कपूर ने टेलीविजन के साथ ही फिल्म लाइन में भी कुछ कमाल के कंटेंट दिए हैं। एकता एक ऐसी ताकत हैं, जिन्होंने लगभग 600 मिलियन डॉलर का उद्योग खड़ा किया है, जिसमें 80 प्रतिशत महिलाएं इसका नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने 135 से ज्यादा टेलीविजन शो बनाए हैं। इस लिस्ट में उनकी 50 से अधिक फीचर फिल्में भी शामिल हैं।

 

Instagram
WhatsApp