ePaper

ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब ‘टाइगर 3’,

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कलेक्शन किया है। डोमेस्टिक कलेक्शन में मूवी 300 करोड़ का मार्क अभी तक नहीं छू पाई है। जबकि, वर्ल्डवाइड फिल्म 400 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। ‘टाइगर 3’ को लेकर उम्मीद जताई गई थी कि इसका कलेक्शन ग्राफ ‘जवान’ की तरह होगा। फिलहाल तक के आंकड़े शाह रुख खान की मूवी के रिकॉर्ड से कोसों दूर हैं। न सिर्फ घरेलू, बल्कि फिल्म की दुनियाभर की कमाई बुलेट की रफ्तार से आगे नहीं बढ़ पा रही।  यशराज फिल्म्स ने ‘टाइगर 3′ के ऑफिशियल वर्ल्डवाइड आंकड़े जारी किए हैं, जो कि 447 करोड़ है। इसके पहले सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म ने 427 करोड़ का कारोबार दुनियाभर में किया था। जवान’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ के पार गया था। ‘टाइगर 3’ इस आंकड़े से बहुत पीछे है। लेकिन ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ के रिकॉर्ड तक पहुंचने के बहुत करीब है। ‘वॉर’ फिल्म ने 475 करोड़ तक की कमाई दुनियाभर में की थी। इस आंकड़े को पार करने के लिए टाइगर 3 को 28 करोड़ और की जरूरत है। टाइगर 3′ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ी है। 1 दिसंबर को एनिमल और सैम बहादुर रिलीज हो रही है। दोनों ही मूवीज का अपना-अपना बज बना हुआ है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने एडवांस बुकिंग में 9 करोड़ तक की कमाई कर ली है। वहीं, विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ 2,612 टिक्ट्स बिक चुके हैं। अभी तक के आंकड़ों में एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 88.9 लाख का कलेक्शन किया है।

Instagram
WhatsApp