फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स की घोषणा बीते रविवार यानी 26 नवंबर को गई. अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड के अधिकांश सितारों ने अपनी प्रजेंस से शाम को खास बना दिया. अवॉर्ड समारोह में सबसे ज्यादा टॉकिंग पॉइंट ‘जुबली’ रही, जिसने 9 अवॉर्ड अपनेनाम किए. इसके अलावा आलिया भट्ट और मनोज वाजपेयी ने अवॉर्ड समारोह में अपना सिक्का जमाया. मुख्य रूप से इस समारोह में ‘स्कूप’, ‘जुबली’, ‘कोहरा’, ‘डार्लिंग्स’, ‘गुलमोहर’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ आदि का बोलबाला रहा.अवॉर्ड समारोह में कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही कई चेहरे सरप्राइज के तौर भी सामने आए. ओटीटी की दुनिया के चेहरों के साथ ही बीते दौर की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को भी सम्मानित किया गया. शर्मिता को ‘गुलमोहर’ के लिए बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म फीमेल (क्रिटिक्स) अवॉर्ड दिया गया. वहीं, बेस्ट एक्टर वेब ओरिजिनल फिल्म फीमेल का अवॉर्ड आलिया भट्ट को ‘डार्लिंग्स’ के लिए दिया गया.बेस्ट सीरीज- स्कूप
बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स)- ट्रायल बाइ फायर बेस्ट डायरेक्टर सीरीज- विक्रमादित्य मोटवानी (जुबली) बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स)- रणदीप झा (कोहरा) बेस्टर एक्टर ड्रामा सीरीज मेल- सुविंदर विक्की (कोहरा) बेस्टर एक्टर ड्रामा सीरीज मेल (क्रिटिक्स)- विजय वर्मा (दहाड़) बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज फीमेल- राजश्री देशपांडे (ट्रायल बाइ फायर) बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज फीमेल (क्रिटिक्स)- करिश्मा तन्ना (स्कूप) और सोनाक्षी सिन्हा (दहाड़) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज मेल- बरुण सोबती (कोहरा) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज फीमेल- तिलोत्तमा शोम (दिल्ली क्राइम सीजन 2) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज फीमेल- शरनाज पटेल (ट्रपिलिंग सीजन 3) बेस्ट कॉमेडी सीरीज- पिचर्स 2 बेस्ट नॉन फिक्शनल सीरीज- सिनेमा मरते दम तक बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज मेल- अभिषेक बनर्जी (द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्ने) बेस्टर एक्टर कॉमेडी सीरीज फीमेल- मानवी गगरू (टीवीएफ ट्रिपलिंग) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज मेल- अरुणाभ कुमार (पिचर्स 2)