डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम 3 यानी सिंघम अगेन’ की शूटिं ग में बि जी हैं. बॉली वुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सिं घम अगेन’ का कश्मीर शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है. इस मौ के पर एक्टर ने वहां के प्रशासन को धन्यवाद दिया. अजय देवगन ने एक वीडियो पोस्ट किया . इस वीडियो में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रशासन अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा, ”बेहतरीन शूटिंग और को-ऑपरेशन के लिए कश्मीर फिल्म अथॉरिटी को बहुत-बहुत धन्यवाद. यह बेहद खूबसूरत जगह है और हमें उम्मी द है कि हम यहां दोबारा आते रहेंगे.”वीडियो में अजय पुलिस की वर्दी में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने सनग्लासेस लगाया हुआ है और बैकग्राउंड में जम्मू-कश्मीर की सुंदर वादियां नजर आ रही हैं. अजय ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा,”ऑन ड्यूटी, अगेन” वहीं रोहित शेट्टी ने कश्मीर प्रशासन को धन्यवाद दिया . उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजय देवगन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शेड्यूल पूरा हुआ… शुक्रिया कश्मीर.’ रोहित शेट्टी ने कैप्शन में लिखा,”जम्मू और कश्मीर पुलिस के एसएसपी (एसओजी) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप. ‘सिंघम अगेन’ जल्द आ रही है.” ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के ‘सिंघम’ सीक्वल की तीसरी फिल्म है. वहीं पूरे कॉप यूनिवर्स के मामले में यह उनकी पांचवीं फिल्म है. श्रीनगर में ‘सिंघम 3’ की शूटिंग शुरू की. अजय और जैकी श्रॉफ को श्रीनगर में शूटिंग करते देखा गया था. शूटिंग को देखने दर्जनों स्थानीय लोग इकट्ठा हुए. फिल्म से जुड़े इस अपडेट ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया. ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर है. यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी.