लोहरदगा,21 दिसंबर
प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगी कई मशीनों में आग लगा दी।
घटना को लेकर जिला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आगजनी की घटना बुधवार देर रात जिले के कैरो थाना क्षेत्र के एडादोन के पास हुई है। यहां नंदिनी नहर के मरम्मत कार्य लगी एक पोकलेन मशीन और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गये। पुलिस घटना में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि इस घटना से निर्माण कार्य एजेंसी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। लगभग 39 करोड़ की लागत से इस नहर की मरम्मत का कार्य चल रहा है। पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्ण यादव के दस्ते द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है। कुछ समय पहले नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को लेवी के लिए धमकी दी थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी परमेश्वर प्रसाद इंस्पेक्टर मंटू कुमार सहित अन्य पुलिस के अधिकारी गुरुवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे।
वहां नंदिनी डैम के नहर मरमती का काम कर रहे लॉर्ड्स इंफ्रा कान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मियों ने बताया कि रात के समय उग्रवादियों ने उन्हें सोते से जगाया और कहा कि यहां मौजूद मशीनों में आग लग रहे हैं। कोई भी आग बुझाने का प्रयास किया तो गोली मार दी जाएगी। आग लगाने के बाद उग्रवादी चले गए। उग्रवादियों ने इस कंपनी के अधिकारियों को इसके पहले लेवी देने को कहा था, जिसकी सूचना कंपनी ने कैरों थाना को भी दिया था। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से उग्रवादियों ने फिर इस घटना को अंजाम दिया है।
लोहरदगा एसपी हारीश बिन जमां ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उग्रवादियों की धरपकड़ को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की प जांच कर रही है और जो भी दोषी होंगे उन्हें बक्सा नहीं जाएगा।