गाजियाबाद, 29 दिसंबर
क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले मेवाती गिरोह का पर्दाफाश किया। इस गिरोह के सात सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से चोरी के 20 दो पहिया वाहन, फर्जी नंबर प्लेट और चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। सभी आरोपितों को नंदग्राम इलाके से गिरफ्तार किया गया।
एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में अंसार निवासी ग्राम कावान कबास थाना खो तहसील डींग जनपद भरतपुर राजस्थान है। जो इस गिरोह का सरगना है। इसके अलावा अफ़ज़ल निवासी बड़ी मस्जिद के पास ग्राम कैली थाना दौराला जनपद मेरठ, रमजान निवासी चुटी का-बास थाना सिकरी जनपद भरतपुर राजस्थान, विजयपाल निवासी 13 भारत ब्रिक्स राज भट्टा कालोनी थाना एम आई एरिया जनपद अलवर राजस्थान, मिन्ना निवासी ग्राम चोर गढी थाना खो तहसील डींग जनपद भरतपुर राजस्थान, साबिर निवासी ग्राम कावान कबास थाना खो तहसील डिंग जनपद भरतपुर राजस्थान तथा शाकिर पुनिवासी ग्राम गुलपाडा थाना सिकरी जनपद भरतपुर राजस्थान हैं।
पूछताछ पर आरोपित अंसार ने बताया कि वह वर्ष 2011 से दो पहिया वाहन चोरी करने का काम कर रहा है। दो पहिया वाहनों की चोरी करने का उसका एक गिरोह है। इसमें रमजान, मिन्ना, साबिर, शाकिर, विजयपाल, अफजाल, हेमु उर्फ अंशु व मुब्बा सक्रिय सदस्य हैं। मेरा गिरोह उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा व राजस्थान में दो पहिया वाहनों की चोरी करता है। मेरे गिरोह के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा व राजस्थान से 200 से अधिक दो पहिया वाहनों की चोरी कर चुके है तथा चोरी किये गये वाहनों को मेवात मे ले जाकर हेमू उर्फ अंशु, मुब्बा व अफजल की मदद से बेच देते हैं। विगत कुछ समय से पुलिस राजस्थान मे हमारे ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी जिसके डर से हम लोगो ने अपने ठिकानों से ये सभी चोरी के दो पहिया वाहन हटा कर अफजल की मदद से यहाँ गाजियाबाद में छिपा कर रखे थे कि आपने पकड़ लिया।