ePaper

कांगड़ा में दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने 25 दिन बाद किया आत्मसर्मपण

धर्मशाला, 27 नवंबर 

कांगड़ा जिला के नगरोटा बंगवा पुलिस थाना के अंतर्गत पंचायत जसोर में बीते दो नवंबर को दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से फरार मुख्य आरोपी ने बीती देर रात आत्मसर्मपण करके अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफतार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी दीपक कुमार सुपुत्र मुन्शी राम बीते दो नवंबर को घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। करीब 25 दिनों तक गायब रहे मुख्य आरोपी ने बीती देर रात नगरोटा बगवां पुलिस थाना पंहुचकर अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक ने करीब 25 दिनों के बाद अपने आप को बीती देर रात पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी की तलाश कई जगह दबिश दी थी लेकिन वह कई जगह छिपता रहा था। आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था जिससे उसकी लोकेशन का पता लगाने में पुलिस को कामयाबी नही मिल पा रही थी। हालांकि आरोपी की धर पकड़ के लिए पुलिस की टीमें पूरा जोर लगा रही थीं।

गौरतलब है कि बीते दो नवंबर को जमीनी विवाद के चलते नगरोटा बगवां के जसोर गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी पर अपनी लाईसेंस शुदा राइफल से गोलियां दाग दी जिससे उनकी मौत हो गई थी। दो नवंबर को दोपहर बाद घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था। आरोपी ने दोनों को सिर पर गोलियां मारी थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है।

Instagram
WhatsApp