ePaper

यूथ बिहार ने किया टॉपर्स छात्रों को सम्मानित

बेतिया 17 अप्रैल ( अनिसुल वरा )
नगर के कमलनाथ नगर स्थित पारा कॉम्पिटेटीव जोन के सेमिनार हॉल में गुरुवार को यूथ बिहार के द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य- अतिथि के तौर पर इरकॉन इंटरनेशनल के निदेशक दिपेन्द्र सर्राफ मौजूद रहे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर चम्पारण ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ सल्लाउद्दीन,नियरमी शॉप्स के फ़ाउंडर कुमार विवेक,पारा कंपीटेटिव जॉन के मेंटर आर. के. सिंह और एमजेके कॉलेज के छात्र नेता अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप- प्रज्वलन के साथ हुआ।
इसके बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का अभिभाषण हुआ। इसके उपरांत जनवरी में इंटर के विद्यार्थियों के लिए चंपारन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें,विज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त अमृता कुमारी को 5100,दूसरा स्थान क्रमशः रिंकु कुमारी,अमित कुमार यादव,आकाश कुमार को 3100 तृतीय स्थान क्रमश:विक्की कुमार,प्रिंस कुमार,श्रवण कुमार को 2100 कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली निर्जला कुमारी 5100,दूसरा स्थान अनीता को 3100 तृतीय स्थान वेदिता कुमारी को 2100 का नगद पुरस्कार दिया गया,
साथ ही 10वीं व 12वीं के 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 250 से अधिक छात्र छात्राओं को मेडल और सार्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया । साथ ही उन छात्रों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इसके उपरांत टॉपर छात्रों का साक्षात्कार हुआ जिससे सबको उनकी संघर्ष की कहानी का पता चला।
यूथ बिहार के संस्थापक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि छात्रों में काफी उत्सुकता और प्रसन्नता देखने को मिली। उन्होंने यह भी बताया कि यूथ बिहार इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित करता रहेगा।
Instagram
WhatsApp