पटना, 20 अगस्त 2024
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पूर्वी भारत का सर्वाधिक रिजल्ट के साथ छात्रों एवं अभिभावकों के बीच रिजल्ट फैक्ट्री के रूप में विख्यात हो चुके गोल इंस्टीट्यूट का 18 अगस्त को स्थापना दिवस मनाया गया। रांची, पटना, धनबाद, भिलाई, रायपुर और दिल्ली के गोल के सभी ब्रांच ऑफिस में केक काटकर इस दिवस को सेलिब्रेट किया । गोल के छात्रों ने श्रृंखला बनाकर गोल एवं 27 वर्ष को दर्शाते हुए इस अवसर पर शानदार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर पिछले 27 वर्षों के गोल के सफर को संक्षिप्त तरीके से प्रस्तुत करते हुए गोल के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपिन सिंह ने कहा कि 18 अगस्त 1997 में शुरू किया गया गोल इंस्टीट्यूट में छात्रों का मेहनत अभिभावकों का विश्वास और पूरे गोल टीम का अथक प्रयास का रिजल्ट है कि पिछले 27 वर्षों में 17000 से अधिक छात्र, मेडिकल के क्षेत्र में सफलता पाकर आज देश और विदेश में अच्छे चिकित्सक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं गोल के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ ममता सिंह ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि इस वर्ष गोल के छात्रों ने रिजल्ट में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, लेकिन अगले वर्ष हमें उम्मीद है कि हमारे छात्र नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।शिक्षकों, छात्रों, अभिभावक, गोल परिवार और समस्त शुभचिंतकों को शुभकामना एवं धन्यवाद देते हुए गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि गोल को पूर्वी भारत का नंबर वन इंस्टिट्यूट तक का सफर तय करने में इन सभी का बहुमूल्य योगदान है साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम भविष्य में छात्रों एवं अभिभावकों के आशाओं पर खड़े उतरने की भरपूर कोशिश करते हुए और भी रिजल्ट ओरिएंटेड कोर्सेज एवं छात्रों के पर्सनल केयर के द्वारा उनके सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार प्रयास करता रहेगा।स्थापना दिवस के इस समारोह के अवसर पर छात्रों ने अपने-अपने गायन और कई अन्य कला का शानदार प्रस्तुति दिया। इस प्रोग्राम को गोल के रिसर्च एंड डेवलपमेंट हेड आनंद वत्स जी के द्वारा संचालित किया गया जिसमें विनीत जी, निकेत वर्धन, सौरव, साक्षी, आशीष जी एवं कई अन्य गोल के गणमान्य लोग उपस्थित थे।