पटना, 9 नवंबर 2024
जदयू के वरिष्ठ नेता, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ का विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र बेलागंज का सघन दौरा आज भी जारी रहा। आज उन्होंने कुजापी पंचायत, कुजाप बाजार, वार्ड नंबर 29 स्थित मगध काॅलोनी सहित विभिन्न इलाकों में सभाएं कीं और जनसंपर्क किया। साथ ही वैश्य समाज, पासवान समाज और राजपूत समाज के प्रतिनिधियों से भी वे रूबरू हुए। इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री श्री महेश्वर हजारी, पूर्व सांसद श्री आनंद मोहन, विधायक श्री श्यामदेव पासवान, जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, वरिष्ठ जदयू नेत्री श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री धनजी प्रसाद, श्री अरविन्द निराला सिन्दुरिया, श्री मुकेश जैन, श्री गणेश कानू, सुश्री विनीता स्टेफी पासवान, डाॅ0 सुरेन्द्र पासवान, श्री अजय कुमार सिंह, श्री संजीव कुमार सिंह, प्रो. आर.पी. सिंह, श्री कृष्णानंद अकेला, श्री बिनोद गुप्ता, श्री गौरीशंकर कनौजिया, श्री बादल साह, श्री अमित साह, श्री गोपाल साह, श्री गुड्डू साह, श्री अजित निराला चैरसिया, श्री मुदस्सिर इकबाल, श्री रूपेश मंडल, श्री दीपू गुप्ता, श्री तनोज कानू, श्री गौतम हलवाई, श्री बिनोद साह, श्रीमती शोभा देवी, श्रीमती रेणुका कुशवाहा, श्री सुजीत पाठक, श्री सुमित बाबा, श्रीमती सन्नी कुशवाहा, श्री गणेश भगत सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
जनसंपर्क के दौरान अपने संबोधन में श्री ललन सर्राफ ने कहा कि इस बार बेलागंज की जनता का वोट डबल इंजन की सरकार और विकास के नाम पर पडेगा। यहाँ के लोगों को अब जात-पात के नाम पर बरगलाया नहीं जा सकता। यहाँ से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्रीमती मनोरमा देवी बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रही हैं।
श्री ललन सर्राफ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार को इस बार केन्द्र से 60 हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि मिली है। इस हिसाब से बिहार को अगले पाँच सालों में तीन लाख करोड़ की राशि मिलेगी। ऐसे में सोचिए, बिहार का विकास किस रफ्तार से होगा। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी हैं तो देश और श्री नीतीश कुमार हैं तो बिहार की प्रगति सुनिश्चित है। ऐसे में बेलागंज की जनता 13 नवंबर को उमड़ कर वोट करेगी और इस विधानसभा का 33 वर्षों का इतिहास बदल कर रहेगा।