अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
शहर के वार्ड नंबर _26 के श्रीराम नगर मे वी एच पी के मिलन केन्द्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक आहुत हुइ,जिसमे हनुमंत लाल के जय घोष से गुजता रहा बैठक स्थान , विश्व हिंदू परिषद के धर्माचार्य _धर्म प्रसार प्रमुख शैलेन्द्र पुरोहित उपाख्य टून्ना बाबा ने कहा कि वर्तमान स्थिति ही भविष्य का निर्माण कर सकती है माता, पिता और अभिभावक से आग्रह किया की सनातन संस्कृति की भी शिक्षा बहुत जरूरी है !
हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर भगवान हनुमान आप सभी सनातनीयो पर अपनी कृपा बरसाएं और जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से भरपुर रखे । इस शुभ दिन पर हम कामना करते हैं कि भगवान हनुमान आपको शक्ति, साहस और ज्ञान प्रदान करें, हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं,
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥” हम लोग बहुत ही आधुनिक बनते जा रहे हैं जिसमें अपने ही सनातन के देवता और भगवानों की छवि को सड़क हो, शहर हो या गली मोहल्ला हो , आर्केस्ट्रा और स्टेज हो , सभी जगह नचनिया बनाया जा रहा है सभी सनातनीयो से आग्रह है कि आप लोग इस तरह की कुकृतियो का विरोध तथा इसका बहिष्कार करें , नहीं तो विशिष्ट हिंदू धर्म को विलुप्त होने में देर नहीं लगेगी ! धर्म के साथ अभद्रता और अपमान , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल वरदास्त नहीं करेगी !
बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग अपने आपने विचार रखें ! जैसे विनय कुमार राय, पंकज सिंह राणा, अभिमन्यु कुमार, कृष्णकांत सिंह, अमन गुप्ता, अंसु सिंह,रितेश सिंह ,मृत्युंजय श्रीवास्तव , पुनीत सिंह, रितिक चौरसिया आदि लोग शामिल हुए,